Get App

Advance Tax Deadline: एडवांस टैक्स जमा करने के लिए बचे हैं बस 5 दिन, तुरंत करें पेमेंट, वरना देना पड़ेगा जुर्माना

Advance Tax Deadline: टैक्सपेयर्स के पास फाइनेंशियल ईयर 2024-2025 के लिए एडवांस टैक्स की दूसरी किश्त भरने के लिए सिर्फ पाँच दिन बाकी हैं। एडवांस टैक्स भरने की अंतिम तारीख 15 सितंबर 2024 है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 10, 2024 पर 6:43 PM
Advance Tax Deadline: एडवांस टैक्स जमा करने के लिए बचे हैं बस 5 दिन, तुरंत करें पेमेंट, वरना देना पड़ेगा जुर्माना
Advance Tax Deadline: टैक्सपेयर्स के पास फाइनेंशियल ईयर 2024-2025 के लिए एडवांस टैक्स की दूसरी किश्त भरने के लिए सिर्फ पांच दिन बाकी हैं।

Advance Tax Deadline: टैक्सपेयर्स के पास फाइनेंशियल ईयर 2024-2025 के लिए एडवांस टैक्स की दूसरी किश्त भरने के लिए सिर्फ पाँच दिन बाकी हैं। एडवांस टैक्स भरने की अंतिम तारीख 15 सितंबर 2024 है। अगर आप इस तारीख तक एडवांस टैक्स नहीं भरते हैं, तो आपको धारा 234B और 234C के तहत जुर्माना देना होगा।

साल में 4 बार देना होता है एडवांस टैक्स

एडवांस टैक्स उसी फाइनेंशियल ईयर के अंदर दिया जाता है जिसमें इनकम हुई है। ये एक फाइनेंशियल ईयर में चार बार देना होता है। यानी, इसे चार किश्तों में देना होता है। टैक्सपेयर्स को कुल टैक्स देनदारी का 15 फीसदी 15 जून तक चुकाना होता है। जबकि 45 फीसदी 15 सितंबर तक चुकाना होता। इसमें 15 जून तक का दिया टैक्स भी शामिल होता है। 15 दिसंबर तक देनदारी 75% है जिसमें जून और सितंबर की किश्तें शामिल होती है। आयकर कानून के मुताबिक 15 मार्च तक पूरा टैक्स 100 फीसदी चुकाना होता है।

एडवांस टैक्स: चार किश्तों में पेमेंट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें