कमजोर वर्ग के मगर होनहार छात्रों के लिए वित्त मंत्रालय से अच्छी खबर आयी है। फाइनेंस मिनिस्ट्री ने सभी पब्लिक सेक्टर बैंकों (PSB) को शिक्षा ऋण (Education Loan) की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही, मंत्रालय ने बैंकों को सेंट्रलाइज्ड क्रेडिट प्रोसेसिंग सिस्टम बनाने के लिए भी कहा है। इससे पहले सरकार लोन वितरण में देरी के मुद्दे पर चिंता जता चुकी है। सरकार के निर्देश के बाद बैंक विद्या लक्ष्मी पोर्टल से भी तेजी से जुड़ रहे हैं।