Get App

अब Education Loan के लिए नहीं काटने पड़ेंगे बैंकों के चक्कर, 15 दिन में ही मिल जायेगा लोन

आर्थिक रूप से कमजोर मगर होनहार छात्रों के लिए एजुकेशन लोन अपने सपने पूरे करने सबसे आसान जरिया है। इसलिए फाइनेंस मिनिस्ट्री ने सभी पीएसयू बैंकों को एजुकेशन लोन देने की प्रक्रिया तेज करने का निर्देश दिया है। लोन वितरण में देरी को लेकर सरकार पहले ही चिंता जता चुकी है, जिसके बाद बैंक विद्या लक्ष्मी पोर्टल से भी जुड़ रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 08, 2025 पर 7:19 PM
अब Education Loan के लिए नहीं काटने पड़ेंगे बैंकों के चक्कर, 15 दिन में ही मिल जायेगा लोन
वित्त मंत्रालय के निर्देश के बाद बैंक एजुकेशन लोन की प्रक्रिया में तेजी ला रहे हैं

कमजोर वर्ग के मगर होनहार छात्रों के लिए वित्त मंत्रालय से अच्छी खबर आयी है। फाइनेंस मिनिस्ट्री ने सभी पब्लिक सेक्टर बैंकों (PSB) को शिक्षा ऋण (Education Loan) की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही, मंत्रालय ने बैंकों को सेंट्रलाइज्ड क्रेडिट प्रोसेसिंग सिस्टम बनाने के लिए भी कहा है। इससे पहले सरकार लोन वितरण में देरी के मुद्दे पर चिंता जता चुकी है। सरकार के निर्देश के बाद बैंक विद्या लक्ष्मी पोर्टल से भी तेजी से जुड़ रहे हैं।

सरकार के निर्देश पर 15 दिन में मिलेगा लोन

वित्त मंत्रालय के निर्देश के बाद बैंक एजुकेशन लोन की प्रक्रिया में तेजी ला रहे हैं। सरकार ने पीएसबी को 15 दिन में शिक्षा ऋण की प्रक्रिया पूरा करने का निर्देश दिया है, जिसके लिए अभी छात्रों को एक महीने तक इंतजार करना पड़ता है। मंत्रालय के निर्देश के मुताबिक किसी कारणवश लोन रिजेक्ट या वापस होने पर इसे सीनियर ऑफीसर ही अप्रूव कर सकता है। साथ ही इसकी स्पष्ट जानकारी आवेदक से भी साझा करनी होगी।

लोन देने में आयी कमी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें