Crypto currency : क्रिप्टो एक्सचेंज WazirX में साइबर चोरी के बाद अब इसके यूजर्स के सामने एक और दुविधा आ गई है। WazirX ने इस नुकसान को सभी यूजर्स में बराबर बराबर बांटने का प्रस्ताव रखा है। यानी जिस यूजर के टोकन चोरी नहीं भी हुए उन्हें भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। बता दें कि क्रिप्टो दुनिया की सबसे बड़ी चोरी में देश के हजारों लोगों की करोड़ो की कमाई डूब गई। क्रिप्टो निवेशकों के 23 करोड़ डॉलर एक झटके में चले गए हैं। लेकिन बजाय इसका नुकसान उठाने के WazirX अब इस नुकसान को सभी यूजर्स में बराबर बांटना चाहता है।