Get App

Airtel का सबसे सस्ता प्लान भी हुआ महंगा, जाने अब कितने का कराना होगा रिचार्ज

Airtel ने अपने सबसे सस्ते प्रीपेड प्लान को बंद कर 79 रुपये का प्लान कर दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 17, 2021 पर 7:32 PM
Airtel का सबसे सस्ता प्लान भी हुआ महंगा, जाने अब कितने का कराना होगा रिचार्ज

Airtel Plan: टेलिकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) ने अपने सबसे सस्ते प्रीपेड प्लान को बंद कर 79 रुपये का प्लान लेकर आया है। एयरटेल ने अपना 49 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान बंद कर दिया है। अब ये प्लान एयरटेल ने 79 रुपये का कर दिया है लेकिन इसमें ग्राहकों को डबल बेनेफिट मिल रहा है।

79 रुपये का प्लान

अब एयरटेल के रिचार्ज प्लान 79 रुपये से शुरू होंगे। एयरटेल ये प्लान 29 जुलाई से शुरू करने वाला है। एयरटेल का 79 रुपये का प्लान 64 रुपये टॉकटाइम मिलेगा और रोजाना 200MB डेटा भी मिलेगा। एयरटेल इस प्लान के साथ 28 दिनों की वैलिडिटी दे रही है। यह प्लान ग्राहकों को डबल डेटा के साथ चार गुना अधिक आउटगोइंग मिनट दे रहा है।

30 रुपये महंगा है ये प्लान

भारती एयरटेल का यह प्लान 30 रुपये  महंगा है। इस प्लान में पहले से अधिक डेटा और चार गुना आउटगोइंग वॉयल कॉल मिनट मिल रहे हैं । 79 रुपये के प्लान में यूजर्स को कॉलिंग के लिए 1 पैसा प्रति सेकंड चार्ज किया जाएगा।

Axis Bank: एक्सिस बैंक ने बदली ब्याज दरें, अब FD पर इतना मिलेगा ब्याज

बढ़ रहा है टैरिफ

सब समाचार

+ और भी पढ़ें