Get App

Airtel Network Down: एयरटेल का नेटवर्क ठप! नहीं लग रहा कॉल, यूजर्स नहीं कर पा रहे इंटरनेट इस्तेमाल, एयरटेल ने कही ये बात

Airtel Down Today: भारत की दिग्गज दूरसंचार कंपनी एयरटेल के हजारों ग्राहकों को गुरुवार (26 दिसंबर) सुबह कनेक्टिविटी संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ा। Downdetector के अनुसार, गुरुवार सुबह 10:25 बजे तक एयरटेल यूजर्स की शिकायतें बढ़कर 1,900 हो गईं, जो मोबाइल और ब्रॉडबैंड सेवाओं में व्यापक व्यवधान का संकेत है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 26, 2024 पर 12:47 PM
Airtel Network Down: एयरटेल का नेटवर्क ठप! नहीं लग रहा कॉल, यूजर्स नहीं कर पा रहे इंटरनेट इस्तेमाल, एयरटेल ने कही ये बात
Airtel Down Today: एयरटेल के हजारों ग्राहकों को कनेक्टिविटी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है

Airtel Down Today: भारत की बड़ी टेलिकॉम कंपनियों की गिनती में शामिल एयरेटल का नेटवर्क ठप हो गया। एयरटेल के करोड़ों ग्राहक के कॉल नहीं लग रहे और यूजर्स इंटरनेट इस्तेमाल नहीं कर पा रहे। एयरटेल के ग्राहकों को ब्रॉडबैंड सर्विस नहीं मिल रही है। मोबाइल डेटा का इस्तेमाल ग्राहक नहीं कर पा रहे हैं। आउटेज ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म डाउनडिटेक्टर (Downdetector) के अनुसार आउटेज से करीब 3,000 से अधिक यूजर्स प्रभावित हुए हैं।

ग्राहक कर रहे हैं ब्लैकआउट का सामना

रिपोर्ट बताती है कि 47 फीसदी यूजर्स कुल ब्लैकआउट का सामना कर रहे हैं, जबकि 30% सिग्नल की पूरी तरह कमी से जूझ रहे हैं। इसके अलावा, 23% ने कहा कि मोबाइल फोन कनेक्टिविटी से जुड़ी समस्याओं की सूचना दी है।

कस्टमर कर रहे हैं शिकायतें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें