Airtel Down Today: भारत की बड़ी टेलिकॉम कंपनियों की गिनती में शामिल एयरेटल का नेटवर्क ठप हो गया। एयरटेल के करोड़ों ग्राहक के कॉल नहीं लग रहे और यूजर्स इंटरनेट इस्तेमाल नहीं कर पा रहे। एयरटेल के ग्राहकों को ब्रॉडबैंड सर्विस नहीं मिल रही है। मोबाइल डेटा का इस्तेमाल ग्राहक नहीं कर पा रहे हैं। आउटेज ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म डाउनडिटेक्टर (Downdetector) के अनुसार आउटेज से करीब 3,000 से अधिक यूजर्स प्रभावित हुए हैं।
