Get App

Airtel Vs Jio: कीमत बढ़ाने के बाद जियो और एयरटेल में से कौन दे रहा है बेस्ट ऑफर, चेक करें डिटेल्स

Airtel Vs Jio: भारत की दो टेलिकॉम कंपनियों भारती एयरटेल और रिलायंस जियो दोनों ने अपने टैरिफ प्लान को रिवाइज कर दिया है। जहां एयरटेल की बढ़ोतरी 10-21% के बीच है, वहीं जियो ने कीमतों में 12-25% की बढ़ोतरी की है। दोनों कंपनियों की कीमतें 3 जुलाई से लागू होंगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 02, 2024 पर 1:06 PM
Airtel Vs Jio: कीमत बढ़ाने के बाद जियो और एयरटेल में से कौन दे रहा है बेस्ट ऑफर, चेक करें डिटेल्स
Airtel Vs Jio: भारत की दो टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल और रिलायंस जियो दोनों ने अपने टैरिफ प्लान को रिवाइज कर दिया है।

Airtel Vs Jio: भारत की दो टेलिकॉम कंपनियों भारती एयरटेल और रिलायंस जियो दोनों ने अपने टैरिफ प्लान को रिवाइज कर दिया है। जहां एयरटेल की बढ़ोतरी 10-21% के बीच है, वहीं जियो ने कीमतों में 12-25% की बढ़ोतरी की है। दोनों कंपनियों की कीमतें 3 जुलाई से लागू होंगी।

प्रीपेड प्लान: एयरटेल Vs जियो

अनलिमिटेड वॉइस सर्विस

एयरटेल: 28-दिवसीय प्लान की कीमत अब ₹179 से बढ़कर ₹199 हो गई है। उनकी 84-दिन की योजना ₹455 से बढ़कर ₹509 हो गई है, और सालाना योजना ₹1,799 से बढ़कर ₹1,999 हो गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें