Get App

दिल्ली, यूपी और हरियाणा में बुधवार 12 फरवरी को बंद रहेंगे सभी स्कूल, राज्य सरकारों ने किया छुट्टी का ऐलान

Public Holiday: दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा सरकारों ने 12 फरवरी 2025 को गुरु रविदास जयंती के अवसर पर पब्लिक हॉलिडे घोषित किया है। इस फैसले के तहत इन राज्यों के सभी सरकारी ऑफिस, स्कूल, ऑटोनोमस बॉडी और पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग बंद रहेंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 11, 2025 पर 7:53 PM
दिल्ली, यूपी और हरियाणा में बुधवार 12 फरवरी को बंद रहेंगे सभी स्कूल, राज्य सरकारों ने किया छुट्टी का ऐलान
Public Holiday: दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा सरकारों ने 12 फरवरी 2025 को गुरु रविदास जयंती के अवसर पर पब्लिक हॉलिडे घोषित किया है।

Public Holiday: दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के स्कूल कल बुधवार 12 फरवरी को बंद रहेंगे। दरअसल, इन राज्यों की सरकारों ने 12 फरवरी 2025 को गुरु रविदास जयंती के मौके पर पब्लिक हॉलिडे घोषित किया है। इस फैसले के तहत इन राज्यों के सभी सरकारी ऑफिस, स्कूल, ऑटोनोमस बॉडी और पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग बंद रहेंगे।

इन राज्यों में बंद रहेंगे स्कूल और सरकारी दफ्तर

सरकार के इस फैसले के बाद दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे शहरों में सभी स्कूल और दफ्तर बंद रहने वाले हैं। सभी सरकारी संस्थान और स्कूल बंद रहेंगे, जिससे लोग गुरु रविदास जयंती के उत्सव में शामिल हो सकें। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस फैसले की पुष्टि एक आधिकारिक सर्कुलर के माध्यम से की। नोटिफिकेशन के अनुसार पहले नवंबर 2024 में प्रस्तावित गुरु रविदास जयंती का सीमित हॉलिडे अब पूर्ण पब्लिक हॉलिडे में बदल दिया गया है। यह फैसला गुरु रविदास की जयंती को पब्लिक भागीदारी के साथ मनाने की परंपरा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

गुरु रविदास जयंती का महत्व

सब समाचार

+ और भी पढ़ें