Credit Cards

Amazon Marketplace Fee: एमेजॉन अब हर ऑर्डर पर वसूलेगी 5 रुपये एक्स्ट्रा, नाराज यूजर्स बोले- ये तो धोखा है

Amazon इंडिया ने हर ऑर्डर पर ₹5 का मार्केटप्लेस शुल्क लागू कर दिया है, जिससे प्राइम मेंबर्स समेत यूजर्स नाराज हैं। जानिए एमेजॉन ने यह चार्ज क्यों लगाया है और इससे यूजर्स नाराज क्यों हैं।

अपडेटेड Jun 05, 2025 पर 11:12 PM
Story continues below Advertisement
अगर आप डिलिवरी के बाद ऑर्डर वापस करते हैं, तो कंपनी मार्केटप्लेस शुल्क वापस नहीं करेगी।

Amazon Marketplace Fee: दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन इंडिया (Amazon India) ने हर ऑर्डर पर ₹5 का 'मार्केटप्लेस शुल्क' (Marketplace Fee) जोड़ दिया है। इसका मतलब है कि आप जब भी एमेजॉन से कोई ऑर्डर करेंगे, तो आपको यह शुल्क देना ही होगा। इस फैसले के बाद ग्राहकों, खासकर एमेजॉन के प्राइम मेंबर्स के बीच काफी नाराजगी देखने को मिल रही है।

एमेजॉन ने क्यों लगाया ये शुल्क?

एमेजॉन का कहना है कि इस शुल्क का मकसद सेलर प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाए रखने और ग्राहकों को स्मूद शॉपिंग एक्सपीरियंस देना है। हालांकि, यूजर्स इसे 'हिडन चार्ज' यानी छिपा हुआ खर्च मान रहे हैं। एमेजॉन का यह कदम Flipkart और Zepto जैसी कंपनियों की तरह है, जिन्होंने पहले से ही ऐसे चार्ज लागू किए हुए हैं।


इस फी में कौन-कौन से ऑर्डर आएंगे?

एमेजॉन का ₹5 का यह शुल्क सभी ऑर्डर्स पर लगेगा, चाहे वह Amazon प्राइम मेंबर हों या न हों। हालांकि, कुछ कैटेगरीज जैसे डिजिटल सर्विसेज और गिफ्ट कार्ड्स को इससे छूट दी गई है। कंपनी ने ₹300 से कम कीमत वाले प्रोडक्ट्स पर रेफरल फीस घटाई थी। लेकिन, अब मार्केटप्लेस फी जोड़ दी है।

ऑर्डर कैंसल पर शुल्क वापस मिलेगा?

Amazon ने मार्केटप्लेस फी लगाने के साथ रिफंड पॉलिसी भी क्लियर की है। अगर ऑर्डर शिपमेंट से पहले पूरी तरह कैंसल होता है, तो ₹5 पूरी तरह रिफंड मिलेंगे। लेकिन, अगर ऑर्डर का कुछ हिस्सा ही कैंसल होता है, तो रिफंड भी आंशिक मिलेगा। अब मिसाल के लिए, अगर आप ₹1000 के ऑर्डर में ₹200 का आइटम कैंसल करते हैं, तो मार्केटप्लेस फी में से सिर्फ ₹1 रिफंड मिलेगा।

अगर आप डिलिवरी के बाद ऑर्डर वापस करते हैं, तो कंपनी मार्केटप्लेस शुल्क वापस नहीं करेगी। हालांकि, अगर आप दरवाजे पर ही सामान वापस करते हैं, तो मार्केटप्लेस फी वापस मिल जाएगी।

आप पर शुल्क का कितना असर होगा?

₹5 सुनने में भले ही छोटा लगे, लेकिन अगर आप महीने में 20 बार ऑर्डर करते हैं, तो यह ₹100 का अतिरिक्त बोझ बन सकता है। लंबे समय में यह "छोटा चार्ज" भी आपकी जेब पर असर डाल सकता है। खासकर तब, जब आपने पहले से प्राइम के नाम पर फ्री डिलीवरी के लिए भुगतान किया हो।

एमेजॉन के ग्राहकों में भारी नाराजगी

इस फैसले से सबसे ज्यादा नाराज प्राइम मेंबर्स हैं, जिन्होंने पहले फ्री डिलीवरी के वादे पर मेंबरशिप ली थी। कई यूजर्स सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी का इजहार कर रहे हैं। उनकी दलील है कि अगर हर ऑर्डर पर फीस देनी है, तो प्राइम मेंबरशिप का क्या मतलब रह गया है।

एक यूजर राहुल बसु ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, 'Amazon India हर ऑर्डर पर चुपचाप ₹5 का "मार्केटप्लेस शुल्क" वसूल रहा है। यहां तक कि उन प्राइम मेंबर्स से भी जिन्हें फ्री डिलीवरी का वादा किया गया था। दिखने में ये छोटी रकम है, लेकिन इतने बड़े वॉल्यूम में देखें तो काफी बन जाती है!'

यह भी पढ़ें : Investment Strategy: क्या निवेश के 60:40 वाले फॉर्मूले से अब भी बनेगा पैसा? जानिए एक्सपर्ट से

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।