Amitabh Bachchan Property: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने मुंबई के ओशिवारा में स्थित अपने डुप्लेक्स अपार्टमेंट को 83 करोड़ रुपये में बेचा है। अमिताभ बच्चन ने यह अपार्टमेंट अप्रैल 2021 में 31 करोड़ रुपये में खरीदा था। अब इसे 83 करोड़ रुपये में बेचने से उन्हें 168 प्रतिशत का जबरदस्त प्रॉफिट हुआ है। प्रॉपर्टी रजिस्ट्री डॉक्यूमेंट के अनुसार, यह डुप्लेक्स द अटलांटिस (The Atlantis) नाम के रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट में है, जिसे क्रिस्टल ग्रुप ने डेवलप किया है। यह प्रोजेक्ट 1.55 एकड़ में फैला हुआ है और यहां 4, 5 और 6 बीएचके अपार्टमेंट हैं। यह ट्रांजेक्शन जनवरी 2025 में रजिस्टर किया गया।