Get App

Amitabh Bachchan ने 83 करोड़ रुपये में बेचा अपार्टमेंट, हुआ 52 करोड़ का प्रॉफिट, जानें प्रॉपर्टी की खासियत

Amitabh Bachhchan Property: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने मुंबई के ओशिवारा में स्थित अपने डुप्लेक्स अपार्टमेंट को 83 करोड़ रुपये में बेचा है। अमिताभ बच्चन ने यह अपार्टमेंट अप्रैल 2021 में 31 करोड़ रुपये में खरीदा था। अब इसे 83 करोड़ रुपये में बेचने से उन्हें 168 प्रतिशत का जबरदस्त प्रॉफिट हुआ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 20, 2025 पर 2:41 PM
Amitabh Bachchan ने 83 करोड़ रुपये में बेचा अपार्टमेंट, हुआ 52 करोड़ का प्रॉफिट, जानें प्रॉपर्टी की खासियत
Amitabh Bachhchan Property: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने मुंबई के ओशिवारा में स्थित अपने डुप्लेक्स अपार्टमेंट को 83 करोड़ रुपये में बेचा है।

Amitabh Bachchan Property: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने मुंबई के ओशिवारा में स्थित अपने डुप्लेक्स अपार्टमेंट को 83 करोड़ रुपये में बेचा है। अमिताभ बच्चन ने यह अपार्टमेंट अप्रैल 2021 में 31 करोड़ रुपये में खरीदा था। अब इसे 83 करोड़ रुपये में बेचने से उन्हें 168 प्रतिशत का जबरदस्त प्रॉफिट हुआ है। प्रॉपर्टी रजिस्ट्री डॉक्यूमेंट के अनुसार, यह डुप्लेक्स द अटलांटिस (The Atlantis) नाम के रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट में है, जिसे क्रिस्टल ग्रुप ने डेवलप किया है। यह प्रोजेक्ट 1.55 एकड़ में फैला हुआ है और यहां 4, 5 और 6 बीएचके अपार्टमेंट हैं। यह ट्रांजेक्शन जनवरी 2025 में रजिस्टर किया गया।

अमिताभ बच्चन ने 186% प्रॉफिट पर बेची प्रॉपर्टी

यह डुप्लेक्स अपार्टमेंट 529.94 वर्ग मीटर (करीब 5,704 वर्ग फुट) के बिल्ट-अप क्षेत्र में फैला है। इसका कारपेट एरिया 481.75 वर्ग मीटर (करीब 5,185.62 वर्ग फुट) है। इसमें 445.93 वर्ग मीटर (करीब 4,800 वर्ग फुट) का बड़ा टेरेस शामिल है। छह मैकेनाइज्ड कार पार्किंग स्पेस भी इस प्रॉपर्टी का हिस्सा है। इस ट्रांजेक्शन पर 4.98 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये के रजिस्ट्रेशन चार्ज का पेमेंट किया गया।

कृति सैनन ने किराये पर लिया था अपार्टमेंट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें