अटल पेंशन योजना में 5000 नहीं, 10,000 रुपये मिलेगी पेंशन, सरकार 1 फरवरी को कर सकती है ऐलान
Atal Pension Yojana: अटल पेंशन योजना में निवेश करने वाले लोगों के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी है। सरकार अटल पेंशन योजना के तहत मिलने वाला पैसा बढ़ाकर 10,000 रुपये मंथली कर सकती है। अभी लोगों को हर महीने अधिकतम 5000 रुपये पेंशन मिलती है
Atal Pension Yojana: अटल पेंशन योजना में निवेश करने वाले लोगों के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी है।
Atal Pension Yojana: अटल पेंशन योजना में निवेश करने वाले लोगों के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी है। सरकार अटल पेंशन योजना के तहत मिलने वाला पैसा बढ़ाकर 10,000 रुपये मंथली कर सकती है। अभी लोगों को हर महीने अधिकतम 5000 रुपये पेंशन मिलती है। सूत्रों के मुताबिक सरकार अटल पेंशन के तहत मिलने वाली पेंशन को बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे सकती है। ये प्रस्ताव अंतिम चरण में है। सरकार बजट में अटल पेंशन के तहत मिलने वाली पेंशन को बढ़ाने ऐलान कर सकती है।
अटल पेंशन योजना के तहत 5,000 रुपये नहीं, 10,000 रुपये मिलेगी पेंशन
एक सरकारी अधिकारी ने मनीकंट्रोल को बताया कि न्यूनतम पेंशन गारंटी को बढ़ाकर 10,000 रुपये करने का प्रस्ताव अंतिम चरण में है। इस पर तकरीबन सहमति बन चुकी है। बजट में इसका ऐलान हो सकता है। अधिकारी ने बताया कि न्यूनतम पेंशन अमाउंट भी बढ़ाया जा सकता है। यह स्कीम देश के कमजोर तबकों को 60 साल के बाद वित्तीय मदद करने के लिए बनाई गई है।
अटल पेंशन योजना क्या है?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 मई 2025 को यह स्कीम लॉन्च की थी। अटल पेंशन योजना एक सामाजिक सुरक्षा योजना है और इसका मकसद बुजुर्ग लोगों, खास तौर पर गरीब और असंगठित क्षेत्र से जुड़े लोगों को आर्थिक सुरक्षा उपलब्ध कराना है। इस योजना का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया। फिलहाल, इस स्कीम के तहत निवेश करने पर 60 साल के बाद लोगों को 1,000 रुपये से 5,000 रुपये तक की पेंशन मिलती है।
7 करोड़ लोग अटल पेंशन योजना से जुड़े
अक्टूबर 2024 के मुताबिक फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के दौरान अटल पेंशन योजना का ग्रॉस एनरॉलमेंट 7 करोड़ से भी ज्यादा था। इस दौरान इस स्कीम से 56 लाख नए सब्सक्राइबर जुड़े। अभी तक 7 करोड़ लोग इस योजना के साथ जुड़ चुके हैं। इस स्कीम को बढ़ावा देने में पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डिवेलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) की अहम भूमिका रही है।
अटल पेंशन योजना के फायदे
इस योजना के तहत लाभार्थियों को 60 साल की उम्र के बाद हर महीने ₹1,000, ₹2,000, ₹3,000, ₹4,000 या ₹5,000 की न्यूनतम गारंटीड पेंशन मिलती है। पेंशन की अमाउंट आपके योगदान पर निर्भर करता है। उदाहरण के लिए यदि कोई 18 साल की उम्र में ₹1,000 मंथली पेंशन के लिए पैसा जमा करना शुरू करता है तो उसे केवल 42 रुपये मंथली देना होगा। वहीं, 40 साल की उम्र में ₹5,000 मंथली पेंशन के लिए अधिकतम ₹1,454 रुपये मंथली योगदान देना होगा। इस योजना की खासियत यह है कि इसमें 'संपूर्ण सुरक्षा कवच' मिलता है। अगर लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है, तो उसके जीवनसाथी को वही पेंशन मिलती है। जीवनसाथी के बाद नामित व्यक्ति को 60 साल की उम्र तक जमा पूरा पैसा वापिस मिल जाता है।
एलिजिबिलिटी
यह योजना 18 से 40 साल की आयु के सभी भारतीय नागरिकों के लिए खुली है।
आवेदक के पास बैंक खाता होना चाहिए।
इनकम टैक्स देने वाले लोग इस योजना के पात्र नहीं है।
पेंशन अमाउंट के अनुसार योगदान का पैसा अलग-अलग होता है।
कैसे करें अप्लाई?
ऑफलाइन तरीका
अपने बैंक में जाएं, जहां आपका सेविंग अकाउंट है।
बैंक से रजिस्ट्रेशन फॉर्म लें या उनकी वेबसाइट से डाउनलोड करें।
फॉर्म में सही जानकारी भरें और पेंशन ऑप्शन का विकल्प चुनें।
फॉर्म के साथ अपना आधार कार्ड और अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट जमा करें।
एप्लिकेशन स्वीकार होने के बाद आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज मिल जाएगा।
ऑनलाइन प्रक्रिया
अपने बैंक पोर्टल या मोबाइल बैंकिंग ऐप पर जाएं।
लॉगिन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।
'सोशल सिक्योरिटी स्कीम' या 'अटल पेंशन योजना' सर्च करें।
आवेदन फॉर्म भरें और सभी जरूरी जानकारी दें।
मंथली योगदान के लिए ऑटो-डेबिट की सहमति दें।
फॉर्म सबमिट करने से पहले जानकारी को वैरिफाई करें और फिर सबमिट कर दें।