Get App

ATM से कैश निकालना होगा महंगा, जल्द बदलने वाले हैं नियम

1 मई 2025 से ATM से कैश निकालना और बैलेंस चेक करना महंगा होगा। RBI ने इंटरचेंज फीस बढ़ाने की मंजूरी दी है। आइए जानते हैं कि फीस में कितना इजाफा हुआ है और क्या इससे बचने का कोई तरीका है।

Curated By: Suneel Kumarअपडेटेड Mar 25, 2025 पर 4:23 PM
ATM से कैश निकालना होगा महंगा, जल्द बदलने वाले हैं नियम
1 मई 2025 से Non-Home Bank ATMs) पर ट्रांजैक्शन महंगा हो जाएगा।

ATM Cash Withdrawal Charges: यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) का चलन बढ़ने के बाद ज्यादातर लोग डिजिटल पेमेंट की ओर शिफ्ट हो गए। हालांकि, अब भी कई लोग हैं, जो कैश में लेनदेन पसंद करते हैं। ऐसे लोग कैश निकालने या बैलेंस चेक करने के लिए एटीएम का इस्तेमाल करते हैं।

अगर आप भी उन लोगों में शुमार हैं, तो आपको 1 मई 2025 से अधिक शुल्क देने के लिए तैयार रहना चाहिए। दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एटीएम इंटरचेंज फीस बढ़ाने की मंजूरी दे दी है, जिससे गैर-घरेलू बैंक एटीएम (Non-Home Bank ATMs) पर ट्रांजैक्शन महंगा हो जाएगा। जैसे कि आप SBI के ग्राहक हैं और HDFC बैंक के ATM का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको अधिक चार्ज देना होगा।

नए एटीएम ट्रांजैक्शन चार्ज की डिटेल

  • कैश निकासी शुल्क: ₹17 से बढ़ाकर ₹19 प्रति ट्रांजैक्शन
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें