Axis Bank का क्रेडिट कार्ड रखने वाले कई ग्राहकों को 21 जुलाई की सुबह बैंक का एक ईमेल मिला। इसमें बताया गया कि बैंक ने उनके रिवॉर्ड प्वाइंट्स के रिडेम्प्शन पर रोक लगा दी है। यह ग्राहकों के लिए एक बड़ा अट्रेक्शन रहा है। बैंक के इस कदम के खिलाफ कुछ कस्टमर्स ने Twitter पर अपनी प्रतिक्रिया दी। इस मेल की कॉपी मनीकंट्रोल ने देखी है। इसमें कहा गया है कि आपके क्रेडिट कार्ड का नॉन-पर्सनल यूजेज देखा गया है। बैंक ने कुछ मर्चेंट्स के नाम भी बताए हैं। बैंक ने कहा है कि पॉलिसीज के मुताबिक, क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सिर्फ पर्सनल एक्सपेंसेज के लिए किया जा सकता है। बिजनेस और कमर्शियल सहित सभी दूसरे तरह के इस्तेमाल की एक्सि बैंक कार्ड मेंबर एग्रीमेंट के तहत मनाही है।