Get App

Axis Bank ने कुछ ग्राहकों के रिवॉर्ड प्वाइंट्स के रिडेम्प्शन पर रोक लगाई, इसकी वजह जानना आपके लिए जरूरी है

Axis Bank के इस कदम के खिलाफ कुछ कस्टमर्स ने Twitter पर प्रतिक्रिया दी है। इस मेल में कहा गया है कि कुछ ग्राहकों के क्रेडिट कार्ड का नॉन-पर्सनल यूजेज देखा गया है। बैंक ने कुछ मर्चेंट्स के नाम भी बताए हैं। बैंक ने कहा है कि पॉलिसीज के मुताबिक, क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सिर्फ पर्सनल एक्सपेंसेज के लिए किया जा सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 22, 2023 पर 1:01 PM
Axis Bank ने कुछ ग्राहकों के रिवॉर्ड प्वाइंट्स के रिडेम्प्शन पर रोक लगाई, इसकी वजह जानना आपके लिए जरूरी है
एक्सिस बैंक ने इस साल की शुरुआत में भी कुछ ग्राहकों को ऐसा एक मेल भेजा था। तब बैंक ने यूजस से इस बात का सबूत देने को कहा था कि दिसंबर 2022 और जनवरी में किए गए सभी ट्रांजेक्शन पर्सनल यूज के लिए किए गए थे। बैंक ने कहा था कि सबूत नहीं देने पर कार्ड को ब्लॉक कर दिया जाएगा।

Axis Bank का क्रेडिट कार्ड रखने वाले कई ग्राहकों को 21 जुलाई की सुबह बैंक का एक ईमेल मिला। इसमें बताया गया कि बैंक ने उनके रिवॉर्ड प्वाइंट्स के रिडेम्प्शन पर रोक लगा दी है। यह ग्राहकों के लिए एक बड़ा अट्रेक्शन रहा है। बैंक के इस कदम के खिलाफ कुछ कस्टमर्स ने Twitter पर अपनी प्रतिक्रिया दी। इस मेल की कॉपी मनीकंट्रोल ने देखी है। इसमें कहा गया है कि आपके क्रेडिट कार्ड का नॉन-पर्सनल यूजेज देखा गया है। बैंक ने कुछ मर्चेंट्स के नाम भी बताए हैं। बैंक ने कहा है कि पॉलिसीज के मुताबिक, क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सिर्फ पर्सनल एक्सपेंसेज के लिए किया जा सकता है। बिजनेस और कमर्शियल सहित सभी दूसरे तरह के इस्तेमाल की एक्सि बैंक कार्ड मेंबर एग्रीमेंट के तहत मनाही है।

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सिर्फ पर्सनल एक्सपेंसेज के लिए

इस मेल में कहा गया है कि बैंक ने पाया है कि यूजर्स अनुचित रिवॉर्ड प्वाइंट्स पाने के लिए ऐसे खर्च के लिए कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसकी आम तौर पर इजाजत नहीं है। द प्वाइंट्स कोड के को-फाउंडर तेजस घोंगड़ी ने कहा कि पर्सनल क्रेडिट का इस्तेमाल बिजनेस स्पेंड्स के लिए करना नियम और शर्तों के खिलाफ है। एक्सिस बैंक ने ऐसा लगता है कि उन यूजर्स को यह मेल भेजा है, जिन्होंने खास पेमेंट गेटवे का इस्तेमाल किया है। ऐसे गेटवे का इस्तेमाल बिजनेस पेमेंट के लिए होता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें