Axis Bank ने सेविंग अकाउंट पर बढ़ाए सर्विस चार्ज, अब इतना रखना होगा बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस

एक्सिस बैंक ने 1 जून 2022 से सेविंग अकाउंट पर लगने वाले सर्विस चार्ज को बढ़ा दिया है। इसमें बैलेंस को मेंटेन करने के लिए मंथली सर्विस फीस भी शामिल है

अपडेटेड May 27, 2022 पर 1:32 PM
Story continues below Advertisement
एक्सिस बैंक ने 1 जून 2022 से सेविंग अकाउंट पर लगने वाले सर्विस चार्ज को बढ़ा दिया है।

Axis bank: एक्सिस बैंक ने 1 जून 2022 से सेविंग अकाउंट पर लगने वाले सर्विस चार्ज को बढ़ा दिया है। बढ़े हुए नए चार्जेस में बैलेंस को मेंटेन करने के लिए मंथली सर्विस फीस भी शामिल है। NACH के तहत ऑटो डेबिट फेल होने पर लगने वाला चार्ज 1 जुलाई से लागू होगा। एडिशनल चेक बुक पर भी चार्ज लगाया जाएगा।

यहां बढ़ाए गए हैं चार्ज – ये चार्ज 1 जून 2022 से लगेंगे

सेमी अर्बन और ग्रामीण एरिया में औसत मासिक राशि सभी तरह के सेविंग अकाउंट पर बढ़ा दी है। सेमी अर्बन शहरों में न्यूनतम बैलेंस 15,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये या 1 लाख रुपये का टर्म डिपॉजिट कर दिया है। लिबर्टी सेविंग अकाउंट में भी 15,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये कर दिया है।


मेंटेनेंस चार्ज

ईजी एंड इक्विवेलेंट, प्राइम, लिबर्टी, कृषि, किसान, Senior Privilege और प्रीमियम सेगमेंट के तहत सभी घरेलू और अनिवासी खातों के लिए चार्ज को 7.5 प्रतिशत कर दिया है।

मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं करने पर अब ये होगा नया चार्ज

मेट्रो/अर्बन – 600 रुपये

सेमी अर्बन – 300 रुपये

ग्रामीण – 250 रुपये

NACH डेबिट फेल होने पर इतना लगेगा चार्ज

NACH की फीस रिवाइज करके 500 रुपये कर दिया है। इससे पहले, पहली बार रिटर्न होने पर 375 रुपये, दूसरी बार 425 रुपये और तीसरी बार रिटर्न होने पर इसे 500 रुपये फिक्स कर दिया गया है। ऑटो डेबिट फेल होने पर पहले 200 रुपये था, इसे 50 रुपये बढ़ाकर 250 रुपये कर दिया है। ये नियम 1 जुलाई 2022 से लागू होंगे।

चेकबुक के लिए बढ़ाए चार्ज

एक्सिस बैंक ने चेकबुक की फीस को 75 रुपये से बढ़ाकर 100 रुपये कर दिया है। चेक बुक की कीमत अब प्रति चेक 2.50 रुपये से 4 रुपये तक हो गई है।

Tech Mahindra के शेयर 2022 में 40% टूटे, जानिए क्या निवेश करने का सही वक्त है

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।