Nifty Outlook: 2 दिसंबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से

Nifty Outlook: निफ्टी सोमवार को रिकॉर्ड हाई से फिसलकर 26,175 पर बंद हुआ। 2 दिसंबर को बाजार की चाल ग्लोबल संकेतों और कंसोलिडेशन ट्रेंड पर निर्भर रहेगी। एक्सपर्ट्स से जानिए अहम सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल।

अपडेटेड Dec 01, 2025 पर 11:08 PM
Story continues below Advertisement
Centrum Broking के नीलेश जैन का मानना है कि निफ्टी की तेजी अब थोड़ी धीमी हो सकती है।

Nifty Outlook: निफ्टी ने सोमवार को शुरुआती कारोबार में नया रिकॉर्ड हाई छुआ, लेकिन ऊपरी स्तरों पर जोरदार प्रॉफिट बुकिंग आने से इंडेक्स 26,200 के नीचे बंद हो गया। लगातार तीसरे दिन बाजार सीमित दायरे में रहा। निफ्टी 27 अंक गिरकर 26,175 पर बंद हुआ। दिन का ओपन और हाई एक जैसा रहने से साफ हुआ कि सेशन में बेचने वालों की पकड़ ज्यादा रही।

अब मंगवार, 2 दिसंबर को निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, कौन से लेवल अहम होंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि सोमवार को बाजार में क्या खास हुआ। और अब किन फैक्टर पर मार्केट की नजर रहेगी।

रिकॉर्ड हाई से 200 अंकों की इंट्राडे गिरावट


निफ्टी लगभग 100 अंक ऊपर खुला और 26,325 के नए ऑल-टाइम हाई तक पहुंच गया। लेकिन ऊपरी स्तरों पर मजबूती टिक नहीं पाई। इंडेक्स में करीब 200 अंकों की तेज इंट्राडे गिरावट दर्ज हुई। चारों फ्रंटलाइन इंडेक्स ओपनिंग में रिकॉर्ड स्तर पर थे, मगर बाद में बाजार पर सेलिंग दबाव हावी हो गया।

कौन से स्टॉक्स चमके, कौन फिसले

निफ्टी पैक में UltraTech Cement, Tata Motors और Maruti Suzuki ने अच्छा प्रदर्शन किया। वहीं, Max Healthcare, InterGlobe Aviation और Bajaj Finance में तेज बिकवाली देखने को मिली।

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें, तो ऑटो, मेटल और आईटी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। रियल्टी, हेल्थकेयर और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स दबाव में रहे। ब्रॉडर मार्केट में मिला-जुला रुख दिखा। Nifty Midcap 100 लगभग फ्लैट रहा और Nifty Smallcap 100 करीब 0.25 फीसदी ऊपर बंद हुआ।

डॉलर के मुकाबले रुपये का नया लो

मैक्रो फ्रंट पर, भारतीय रुपया लगातार चौथे दिन कमजोर हुआ और डॉलर के मुकाबले नया रिकॉर्ड लो 89.56 पर बंद हुआ। बढ़ते ट्रेड डेफिसिट, भारत-अमेरिका ट्रेड एग्रीमेंट में देरी और आरबीआई के सीमित दखल की वजह से रुपये पर दबाव बढ़ा।

अब किन संकेतों का इंतजार कर रहा बाजार

निवेशक अब ग्लोबल डेटा पर नजर रख रहे हैं। आज यूरोजोन, US और UK का मैन्युफैक्चरिंग PMI आएगा। बुधवार को यूरोजोन की CPI और US JOLTS डेटा जारी होगा। एक्सपर्ट्स का कहना है कि कम अवधि में बाजार कंसोलिडेशन मोड में रह सकता है। मोतीलाल ओसवाल के सिद्धार्थ खेमका का कहना है कि अभी बाजार सीमित दायरे में ही घूम सकता है।

निफ्टी पर एक्सपर्ट की राय

HDFC Securities के विनय राजानी के मुताबिक, इंट्राडे गिरावट के बावजूद निफ्टी 26,150 के पास 5-DEMA सपोर्ट के ऊपर बंद हुआ, जो बाजार की मजबूती दिखाता है। उनका कहना है कि ब्रॉडर ट्रेंड अभी भी पॉजिटिव है। 26,000-26,050 का जोन मजबूत सपोर्ट बना हुआ है, जबकि 26,300 एक अहम रेजिस्टेंस बना रहेगा।

Centrum Broking के नीलेश जैन का मानना है कि निफ्टी की तेजी अब थोड़ी धीमी हो सकती है और बाजार कंसोलिडेशन के फेज में जा सकता है। उन्होंने कहा कि इंडेक्स के लिए पहला सपोर्ट 26,120 पर है और उसके नीचे 26,000 भी मजबूत सपोर्ट देता है।

उन्होंने कहा कि अगर निफ्टी 26,300 के ऊपर जाता है, तो 26,450 की ओर तेजी का रास्ता खुल सकता है। जैन ने चेतावनी दी कि ऊपरी स्तरों पर इंडेक्स के पीछे भागना ठीक नहीं है और ट्रेडर्स को किसी भी पुलबैक का इंतजार करना चाहिए।

26,200 और 26,300 पर भारी कॉल राइटिंग

LKP Securities के वत्सल भुवा ने बताया कि सोमवार लगातार तीसरा कमजोर क्लोज रहा, जो यह संकेत देता है कि निफ्टी ऊंचे स्तरों पर कंसोलिडेशन में है।

उन्होंने कहा कि 26,200 और 26,300 पर भारी कॉल राइटिंग यह दिखाती है कि बाजार फिलहाल साइडवेज से लेकर हल्की कमजोरी वाले रुझान में है। भुवा के मुताबिक, निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट 26,100 पर है और रेजिस्टेंस 26,300 पर, जबकि पोजिशनल सपोर्ट 26,000 स्तर पर बना हुआ है।

Stock in Focus: सरकारी डिफेंस कंपनी को मिला ₹2461 करोड़ का ऑर्डर, फोकस में रहेगा स्टॉक

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।