Get App

Axis Mutual Fund की स्कीमें अब ONDC पर उपलब्ध होंगी, जानिए आपको होगा क्या फायदा

ओएनडीसी सरकार की पहल है। इसे मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स के तहत आने वाले डीपीआईआईटी ने शुरू किया था। यह डिजिटल ट्रांजेक्शन के लिए ओपन नेटवर्क है। सरकार का प्लेटफॉर्म होने की वजह से इसका इस्तेमाल करना सुरक्षित है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 15, 2025 पर 6:34 PM
Axis Mutual Fund की स्कीमें अब ONDC पर उपलब्ध होंगी, जानिए आपको होगा क्या फायदा
एक्सिस म्यूचुअल फंड की स्कीमें अब Cybrilla जैसे पार्टनर प्लेटफॉर्म के जरिए ओएनडीसी पर उपलब्ध हो गई हैं।

एक्सिस म्यूचुअल फंड की स्कीमें अब ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) पर उपलब्ध होंगी। इससे अब देश के दूरदराज के इलाकों के लोग भी म्यूचुअल फंड की स्कीमों में निवेश कर सकेंगे। ओएनडीसी सरकार की पहल है। इसे मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स के तहत आने वाले डीपीआईआईटी ने शुरू किया था। यह डिजिटल ट्रांजेक्शन के लिए ओपन नेटवर्क है। सरकार का प्लेटफॉर्म होने की वजह से इसका इस्तेमाल करना सुरक्षित है।

म्यूचुअल फंड में निवेश करना आसान होगा

एक्सिस म्यूचुअल फंड (Axis Mutual Fund) ने कहा है कि उसने फाइनेंशियल इनक्लूजन के मकसद के लिए ओएनडीसी (ONDC) पर अपनी स्कीमें उपलब्ध कराने का फैसला लिया है। इससे म्यूचुअल फंड की स्कीमों में निवेश करना पहले के मुकाबले काफी आसान हो जाएगा। इससे देश के दूरदराज के इलाकों के लोग भी आसानी से म्यूचुअल फंड्स की स्कीम में निवेश कर सकेंगे। ओएनडीसी पर ट्रांजेक्शन करना सस्ता है। चूंकि यह प्लेटफॉर्म सरकार के नियमों के तहत काम करता है, जिससे इसका इस्तेमाल पूरी तरह सुरक्षित है।

ओएनडीसी सरकार का ट्रांजेक्शन प्लेटफॉर्म है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें