एक्सिस म्यूचुअल फंड की स्कीमें अब ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) पर उपलब्ध होंगी। इससे अब देश के दूरदराज के इलाकों के लोग भी म्यूचुअल फंड की स्कीमों में निवेश कर सकेंगे। ओएनडीसी सरकार की पहल है। इसे मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स के तहत आने वाले डीपीआईआईटी ने शुरू किया था। यह डिजिटल ट्रांजेक्शन के लिए ओपन नेटवर्क है। सरकार का प्लेटफॉर्म होने की वजह से इसका इस्तेमाल करना सुरक्षित है।