Get App

Global Market: गिफ्ट निफ्टी फ्लैट, एशियाई बाजारों में सुस्ती, अमेरिका में खत्म हुआ शटडाउन

Global Market: गिफ्ट NIFTY फ्लैट कामकाज कर रहा है। वहीं, निक्केई करीब 2.00 फीसदी की बढ़त के साथ 51,137.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.10 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.02 फीसदी गिरकर 27,929.74 के स्तर पर कारोबार कर रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 13, 2025 पर 10:29 AM
Global Market: गिफ्ट निफ्टी फ्लैट, एशियाई बाजारों में सुस्ती, अमेरिका में खत्म हुआ शटडाउन
कल 300 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी के साथ डाओ जोंस नए शिखर पर पहुंचा । पहली बार डाओ इंडेक्स 48000 के पार बंद हुआ। 4 सत्रों में 1300 अंकों की बढ़त देखने को मिली।

Global Market: अमेरिका में शटडाउन खत्म हुआ। अमेरिकी ससंद में बिल पास हुआ। घरेलू रिटेल महंगाई के आंकडे और क्रूड में गिरावट भी सुधार के सेंटिमेंट सकते है । हलांकि बावजूद इसके गिफ्ट निफ्टी में हल्की नरमी देखने को मिल रही है। एशिया MIXED कामकाज हो रहा है।

 डाओ जोंस में रैली

कल 300 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी के साथ डाओ जोंस नए शिखर पर पहुंचा । पहली बार डाओ इंडेक्स 48000 के पार बंद हुआ। 4 सत्रों में 1300 अंकों की बढ़त देखने को मिली। Goldman Sachs रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ। रिकॉर्ड स्तरों पर जेपी मॉर्गन, अमेरिकन एक्सप्रेस, मॉर्गन स्टेनली, वेल्स फार्गो, BoA, बंद हुए।

बड़े टेक शेयरों में क्या हो रहा है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें