AYUSH Health Insurance: भारत में पारंपरिक चिकित्सा- जैसे कि आयुर्वेद, योग, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी स्वास्थ्य प्रणाली का अहम हिस्सा रही हैं। हालांकि, इन उपचार माध्यमों को लंबे समय तक बीमा कवर में शामिल नहीं किया गया था। लेकिन 2013 में बीमा नियामक संस्था IRDAI ने AYUSH (Ayurveda, Yoga & Naturopathy, Unani, Siddha, and Homeopathy) को हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में शामिल करने की अनुमति दी। इसके बाद वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों को औपचारिक कवरेज मिलने का रास्ता साफ हुआ।