प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीनियर सिटीजंस को दिवाली का तोहफा दिया है। 29 अक्टूबर को उन्होंने 70 साल और ज्यादा उम्र के लोगों के लोगों के आयुष्मान भारत हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम की शुरुआत की। इस स्कीम का लाभ अब 70 साल और ज्यादा उम्र के हर बुजुर्ग को मिलेगा। बीजेपी ने लोकसभा चुनावों में सभी बुजुर्गों को इस स्कीम के दायरे में लाने का वादा किया था। पहले सिर्फ गरीबी रेखा के नीचे आने वाले बुजुर्गों को ही इस स्कीम का लाभ मिलता था।
सालाना 5 लाख रुपये का हेल्थ कवर
आयुष्मान भारत हेल्थ इंश्योरेंस (AB PMJAY) के तहत एक परिवार को 5 लाख रुपये तक का हेल्थ कवर मिलता है। इसका मतलब है कि परिवार के सदस्य के इलाज पर आने वाला 5 लाख रुपये तक का खर्च इस स्कीम के तहत बीमा कंपनी कवर करती है। केयरपाल सेक्योर के सीईओ पंकज नवानी ने कहा, "सरकार की इस पहले से परिवार पर इलाज के खर्च का बोझ घटेगा।" उन्होंने कहा कि कई परिवारों को इलाज का खर्च उठाने में मुश्किल का सामना करना पड़ता है। यह स्कीम ऐसे लोगों को बड़ी राहत देगी।
पहले से स्कीम के तहत आने वालों को टॉप-अप कवर
70 साल और ज्यादा उम्र के जो बुजुर्ग पहले से आयुष्मान भारत हेल्थ इंश्योरेंस के तहत आते हैं उन्हें सालाना 5 लाख रुपये का अतिरिक्त टॉप-अप कवर मिलेगा। इससे इलाज का खर्च 5 लाख रुपये से ज्यादा आने पर भी अपने पॉकेट से पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे। हालांकि, ऐसे बुजुर्ग जिन्हें पहले से ऐसी किसी सरकारी स्कीम के तहत कवर हासिल है, उन्हें या तो अपनी मौजूदा स्कीम को जारी रखना होगा या वे नई आयुष्मान भारत हेल्थ इंश्योरेंस का लाभ उठा सकते हैं। इसका मतलब है कि उन्हें दोनों में से किसी एक स्कीम का लाभ मिलेगा। इस स्कीम का लाभ करीब 4.5 करोड़ परिवारों को मिलने की उम्मीद है। इसके तहत करीब 6 करोड़ बुजुर्ग 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त करा सकेंगे।
यह भी पढ़ें: Income Tax: फैमिली मेबर्स को इंटरेस्ट-फ्री लोन देकर भी आप बचा सकते हैं काफी टैक्स, जानिए कैसे
सीनियर सिटीजंस ऐसे कर सकते हैं अप्लाई
70 साल और उससे ज्यादा उम्र के सीनियर सिटीजंस अगर इस स्कीम का लाभ उठाना चाहते हैं तो पहले उन्हें PMJAY पोर्टल पर रजिस्टर कराना होगा। वे चाहे तो आयुष्मान ऐप डाउनलोड कर उस पर भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। जिन बुजुर्गों के पास पहसे से आयुष्मान भारत कार्ड है, उन्हें टॉप-अप कार्ड हासिल करने के लिए पोर्टल या ऐप पर दोबारा रजिस्ट्रेशन कराना होगा। सरकार ने रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस बहुत आसान बनाया है।