Get App

यहां मिल रहा है FD पर 8.85% का ब्याज, ये NBFC दे रहा है बेस्ट ऑफर

FD Rates: बजाज फिनसर्व लिमिटेड का हिस्सा बजाज फाइनेंस लिमिटेड ने अपनी एफडी के ब्याज में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। ये नई ब्याज दर 3 अप्रैल 2024 से लागू हो गई है। सीनियर सिटीजन की 25 से 35 महीने की एफडी में 60 आधार अंक तक और 18 से 24 महीने की एफडी में 40 आधार अंक तक की बढ़ोतरी की गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 08, 2024 पर 5:42 PM
यहां मिल रहा है FD पर 8.85% का ब्याज, ये NBFC दे रहा है बेस्ट ऑफर
FD Rates: बजाज फिनसर्व लिमिटेड का हिस्सा बजाज फाइनेंस लिमिटेड ने अपनी एफडी के ब्याज में बढ़ोतरी का ऐलान किया है।

FD Rates: बजाज फिनसर्व लिमिटेड का हिस्सा बजाज फाइनेंस लिमिटेड ने अपनी एफडी के ब्याज में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। ये नई ब्याज दर 3 अप्रैल 2024 से लागू हो गई है। सीनियर सिटीजन की 25 से 35 महीने की एफडी में 60 आधार अंक तक और 18 से 24 महीने की एफडी में 40 आधार अंक तक की बढ़ोतरी की गई है। कंपनी के मुताबिक सीनियर सिटीजन को 42 महीने की एफडी पर डिजीटली बुक करने पर 8.85% तक का ब्याज मिलेगा। वहीं, सामान्य निवेशकों को इसी एफडी पर 8.60% तक का ब्याज मिलेगा।

FD करने का है बेस्ट टाइम

ये Fixed Deposit में निवेश करने का बेस्ट समय है क्योंकि बैंक और NBFC ज्यादा इंटरेस्ट ऑफर कर रहे हैं। अभी हाल में RBI की बैठक में रेपो रेट में भी कोई बदलाव नहीं किया है जिसके कारण ज्यादातर बैंकों ने एफडी के ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया है। अगर आप भी एफडी में निवेश करने का प्लान कर रहे हैं तो बजाज फाइनेंस की FD में कर सकते हैं। Bajaj Finance ग्राहकों को एफडी पर 8.85 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहे हैं। ये हैं एफडी पर ब्याज दरें।

ये भी हैं सेफ ऑप्शन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें