Credit Cards

Bank Holidays: इस हफ्ते 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें RBI ने छठ के लिए क्यों दी है 4 दिन की छुट्टी

Bank Holidays: छठ पूजा के मौके पर कुछ राज्यों में बैंक लगातार चार दिनों के लिए बंद रहेंगे। ऐसे में ग्राहकों को बैंक छुट्टी को ध्यान में रखकर जाना होगा। ताकि, वह बिना किसी परेशानी के बैंक से जुड़ा काम निपटा सकें। चार दिन की बैंक छुट्टियों की लिस्ट में कई राज्य शामिल है

अपडेटेड Nov 04, 2024 पर 1:43 PM
Story continues below Advertisement
Bank Holidays: छठ पूजा के मौके पर कुछ राज्यों में बैंक लगातार चार दिनों के लिए बंद रहेंगे।

Bank Holidays: छठ पूजा के मौके पर कुछ राज्यों में बैंक लगातार चार दिनों के लिए बंद रहेंगे। ऐसे में ग्राहकों को बैंक छुट्टी को ध्यान में रखकर जाना होगा। ताकि, वह बिना किसी परेशानी के बैंक से जुड़े काम निपटा सकें। चार दिन की बैंक छुट्टियों की लिस्ट में कई राज्य शामिल है। लंबी बैंक छुट्टी की गिनती में बिहार, झारखंड, दिल्ली और पश्चिम बंगाल जैसे राज्य हैं। इन राज्यों के ग्राहकों की RBI की छुट्टियों की लिस्ट को देखकर ही बैंक जाना चाहिए।

देश के इन राज्यों में 4 दिन बंद रहेंगे बैंक

7 नवंबर (गुरुवार): छठ पूजा संध्या अर्घ्य – बिहार, दिल्ली, झारखंड और पश्चिम बंगाल में बैंक बंद।


8 नवंबर (शुक्रवार): छठ पूजा सुबह अर्घ्य और वांगला महोत्सव – बिहार, झारखंड और मेघालय में बैंक बंद।

9 नवंबर (शनिवार): दूसरा शनिवार – आरबीआई के नियमानुसार देशभर में सभी बैंक बंद।

10 नवंबर (रविवार): पूरे देश में बंद रहेंगे बैंक

नवंबर 2024 में कुल 13 दिन बंद रहेंगे बैंक

छठ पूजा के अलावा नवंबर में कई अन्य छुट्टियां भी लिस्ट में शामिल हैं। भारत में बैंक नेशनल, लोकल राज्य के मुताबिक छुट्टियों के आधार पर बंद रहते हैं। बैंक हर एक रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे रविवार को बंद रहते हैं।

नवंबर की बाकी छुट्टियों की लिस्ट

15 नवंबर (शुक्रवार): गुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा – मिजोरम, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा सहित अन्य राज्यों में बैंक बंद।

17 नवंबर (रविवार): राष्ट्रीय अवकाश।

18 नवंबर (सोमवार): कर्नाटक में कनकदास जयंती के लिए बैंक बंद।

23 नवंबर (शनिवार): चौथा शनिवार और मेघालय में सेनकुट स्नेई महोत्सव।

24 नवंबर (रविवार): देशभर में बैंक बंद।

ग्राहकों को अपने आवश्यक बैंकिंग काम समय से पहले निपटा लेने चाहिए। डिजिटल बैंकिंग सर्विस जैसे इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल ऐप और एटीएम सर्विस मिलती रहेगी। ग्राहक अपनी आवश्यक सर्विस का इस्तेमाल इन माध्यमों से कर सकते हैं।

RBI की छुट्टियों की लिस्ट

नवंबर 2024 1 2 7 8 12 15 18 23
अगरतला
अहमदाबाद
आईजॉल
इंफाल
ईटानगर
कानपुर
कोच्‍ची
कोलकाता
कोहिमा
गंगटोक
गुवाहाटी
चंडीगढ़
चेन्‍नै
जम्मू
जयपुर
तिरुवनंतपुरम
देहरादून
नई दिल्‍ली
नागपुर
पटना
पणजी
बंगलूर
बेलापुर
भुवनेश्वर
भोपाल
मुंबई
राँची
रायपुर
लखनऊ
श्रीनगर
शिमला
शिलांग
हैदराबाद - आन्ध्र प्रदेश
हैदराबाद - तेलंगाना

नवंबर में छुट्टियों की लिस्ट

छुट्टियों की लिस्ट दिन
दिवाली अमावस्या (लक्ष्मी पूजन)/दीपावली/कुट/कन्‍नड़ राज्‍योत्‍सव/गोवर्धन पूजा 1
दिवाली (बलिप्रतिपदा)/बालिपद्यमी/लक्ष्मी पूजा (दीपावली)/गोवर्धन पूजा/विक्रम संवत् नव वर्ष दिवस 2
सूर्य षष्ठी डाला छठ (सायं अर्घ्य) 7
सूर्य षष्ठी डाला छठ (प्रात: अर्घ्य)/वांगला महोत्सव 8
ईगास-बग्वाल 12
गुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा/रहस पूर्णिमा 15
कनकदास जयंती 18
सेंग कुत्सनेम 23

HDFC Bank के ग्राहक 2 दिन नहीं कर पाएंगे पेमेंट्स, चेक करें डेट्स

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।