Bank Holiday on 25 August 2025: कल सोमवार 25 अगस्त को बैंक बंद रहेंगे। आप कल सोमवार को बैंक जाकर अपना काम निपटाने का प्लान कर रहे हैं। तो पहले जान लें कि कल 25 अगस्त को बैंक बंद रहेंगे। कल सभी प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर बैंक सिर्फ इस एक राज्य में बंद रहेंगे। बाकि, सभी राज्यों में बैंक ब्रांच खुली रहेंगी। जानिये RBI ने क्यो दी है छुट्टी।
25 अगस्त 2025 को बंद रहेंगे बैंक
सोमवार 25 अगस्त असम राज्य में बैंक बंद रहेंगे। बाकी, सभी राज्यों में बैंक खुले रहेंगे और रेगुलर दिनों की तरह कामकाज होगा। श्रीमंत शंकरदेव असम के महान संत, कवि, दार्शनिक और समाज सुधारक थे, जिन्होंने भक्ति आंदोलन को नई दिशा दी। उन्होंने अपने जीवन भर एकेश्वरवाद और भक्तिरस के माध्यम से लोगों को सत्य, प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया।
ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस मिलेंगी
बैंक छुट्टियों के दौरान आप नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई और एटीएम के जरिए ट्रांजेक्शन कर सकेंगे। लेकिन चेक क्लियरिंग और ड्राफ्ट बनवाने जैसी सर्विस बंद रहेंगी।
25 अगस्त (सोमवार) – श्रीमंत शंकरदेव तिरुभव तिथि – केवल गुवाहाटी में छुट्टी
27 अगस्त (बुधवार) – गणेश चतुर्थी / संवत्सरी / गणेश पूजा – मुंबई, नागपुर, चेन्नई, हैदराबाद आदि शहरों में छुट्टी
28 अगस्त (गुरुवार) – गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन) / नुआखाई – भुवनेश्वर और पणजी में छुट्टी
RBI की छुट्टियों की लिस्ट