Credit Cards

Bank Holidays: सोमवार 25 अगस्त को बंद रहेंगे बैंक, यहां जानें कारण

Bank Holiday on 25 August 2025: कल सोमवार 25 अगस्त को बैंक बंद रहेंगे। आप कल सोमवार को बैंक जाकर अपना काम निपटाने का प्लान कर रहे हैं। तो पहले जान लें कि कल 25 अगस्त को बैंक बंद रहेंगे

अपडेटेड Aug 24, 2025 पर 7:15 AM
Story continues below Advertisement
Bank Holiday: सोमवार 25 अगस्त को बंद रहेंगे बैंक।

Bank Holiday on 25 August 2025: कल सोमवार 25 अगस्त को बैंक बंद रहेंगे। आप कल सोमवार को बैंक जाकर अपना काम निपटाने का प्लान कर रहे हैं। तो पहले जान लें कि कल 25 अगस्त को बैंक बंद रहेंगे।  कल सभी प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर बैंक सिर्फ इस एक राज्य में बंद रहेंगे। बाकि, सभी राज्यों में बैंक ब्रांच खुली रहेंगी। जानिये RBI ने क्यो दी है छुट्टी।

25 अगस्त 2025 को बंद रहेंगे बैंक

सोमवार 25 अगस्त असम राज्य में बैंक बंद रहेंगे। बाकी, सभी राज्यों में बैंक खुले रहेंगे और रेगुलर दिनों की तरह कामकाज होगा। श्रीमंत शंकरदेव असम के महान संत, कवि, दार्शनिक और समाज सुधारक थे, जिन्होंने भक्ति आंदोलन को नई दिशा दी। उन्होंने अपने जीवन भर एकेश्वरवाद और भक्तिरस के माध्यम से लोगों को सत्य, प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया।

ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस मिलेंगी

बैंक छुट्टियों के दौरान आप नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई और एटीएम के जरिए ट्रांजेक्शन कर सकेंगे। लेकिन चेक क्लियरिंग और ड्राफ्ट बनवाने जैसी सर्विस बंद रहेंगी। 

अगस्त 2025 की छुट्टियों की लिस्ट


25 अगस्त (सोमवार)  श्रीमंत शंकरदेव तिरुभव तिथि  केवल गुवाहाटी में छुट्टी

27 अगस्त (बुधवार)  गणेश चतुर्थी / संवत्सरी / गणेश पूजा  मुंबई, नागपुर, चेन्नई, हैदराबाद आदि शहरों में छुट्टी

28 अगस्त (गुरुवार)  गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन) / नुआखाई  भुवनेश्वर और पणजी में छुट्टी

RBI की छुट्टियों की लिस्ट

अगस्त 2025 8 9 13 15 16 19 25 27 28
अगरतला
अहमदाबाद
आईजॉल
इंफाल
ईटानगर
कानपुर
कोच्‍ची
कोलकाता
कोहिमा
गंगटोक
गुवाहाटी
चंडीगढ़
चेन्‍नै
जम्मू
जयपुर
तिरुवनंतपुरम
देहरादून
नई दिल्‍ली
नागपुर
पटना
पणजी
बंगलूर
बेलापुर
भुवनेश्वर
भोपाल
मुंबई
राँची
रायपुर
लखनऊ
विजयवाड़ा
श्रीनगर
शिमला
शिलांग
हैदराबाद

छुट्टी की पूरी लिस्ट दिन
तेंदोंग ल्हो रम फातो 8
रक्षाबंधन/झूलाना पूर्णिमा 9
देशभक्ति दिवस 13
स्‍वतंत्रता दिवस/पारसी नव वर्ष – पतेती (पारसी शहेनशाही)/जनमाष्टमी 15
जन्माष्टमी (श्रावण वद-8)/ कृष्‍ण जयंती 16
महाराजा बीर बिक्रम किशोर माणिक्य बहादुर का जन्मदिन 19
तिरुभव श्रीमंत शंकरदेव की तिथि 25
गणेश चतुर्थी/संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष)/वरसिद्धि विनायक व्रत/गणेश पूजा/विनायक चतुर्थी 27
गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन)/नुआखाई 28

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।