Get App

Bank Holiday: क्या कल 19 अक्टूबर शनिवार को खुले होंगे बैंक! चेक करें बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holidays Saturday 19 October 2024: क्या आप त्योहार का हफ्ता शुरू होने से पहले बैंक जानें का प्लान कर रहे थे? कल शनिवार है और ज्यादातर वर्किंग लोग शनिवार के दिन बैंक जाकर ही अपना काम निपटाते हैं। आपको बता दें कि कल बैंक खुले होंगे या नहीं? यहां बता दें कि क्या कहती है RBI की लिस्ट

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 18, 2024 पर 5:16 PM
Bank Holiday: क्या कल 19 अक्टूबर शनिवार को खुले होंगे बैंक! चेक करें बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट
Bank Holiday: कल शनिवार 19 अक्टूबर 2024 को बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे।

Bank Holidays Saturday 19 October 2024: क्या आप त्योहार का हफ्ता शुरू होने से पहले बैंक जानें का प्लान कर रहे थे? कल शनिवार है और ज्यादातर वर्किंग लोग शनिवार के दिन बैंक जाकर ही अपना काम निपटाते हैं। आपको बता दें कि कल बैंक खुले होंगे या नहीं? यहां बता दें कि क्या कहती है RBI की लिस्ट।

क्या कल 19 अक्टूबर को खुलेंगे बैंक?

कल शनिवार 19 अक्टूबर 2024 को बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे। यह महीने का तीसरा शनिवार है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के दिशानिर्देशों के अनुसार महीने के पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को बैंक खुले रहते हैं। केवल दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद होते हैं। इसलिए यदि आज आप बैंक जाने की योजना बना रहे हैं, तो अपनी लोकल बैंक ब्रांच में पता कर लें। आप आज अपने बैंकिंग के काम निपटा सकते हैं।

RBI तय करता है भारत में बैंकों की छुट्टी की तारीख

सब समाचार

+ और भी पढ़ें