Bank Holiday on 28 July 2025: कल सोमवार को बैंक बंद रहने वाले हैं। 28 जुलाई को सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक इस एक राज्य में बंद रहेंगे। अगर ग्राहक सोमवार 28 जुलाई को बैंक जाकर अपना काम निपटाना चाहते हैं, तो वह नहीं कर पाएंगे। यहां जानें RBI ने सोमवार 28 जुलाई की छुट्टी क्यों दी है।
सोमवार 28 जुलाई को बंद रहेंगे बैंक
RBI के कैलेंडर के मुताबिक सभी बैंक सोमवार 28 जुलाई को बंद रहेंगे। बैंक सिर्फ सिक्किम में बंद रहेंगे। आरबीआई के कैलेंडर के मुताबिक बैंक सिक्की में द्रुक्पा छे-जी के कारण बंद रहेंगे। ये एक बौद्ध त्योहार है, जो द्रुक्पा सम्प्रदाय के अनुयायी बड़ी श्रद्धा और धूमधाम से मनाते हैं। द्रुक्पा छे-जी के दिन मठों में विशेष पूजा-अर्चना, प्रार्थनाएं और धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाते हैं। स्थानीय लोग पारंपरिक वेशभूषा में भाग लेते हैं और बौद्ध धर्मग्रंथों का पाठ करते हैं।
2025 में बैंक कब-कहां बंद रहेंगे
साप्ताहिक अवकाश – सभी बैंकों में छुट्टी।
28 जुलाई (सोमवार) – सिक्किम में द्रुक्पा छे-जी त्योहार के कारण बैंक बंद रहेंगे।
ऑनलाइन निपटा सकते हैं अपने काम
आजकल नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा से पैसे ट्रांसफर करना, बैलेंस चेक करना, बिल भरना और यहां तक कि लोन के लिए आवेदन करना भी आसान हो गया है। फिर भी कुछ ऐसे जरूरी काम हैं, जिनके लिए आपको बैंक ब्रांच जाना ही पड़ता है—जैसे कि KYC अपडेट कराना, कैश जमा या निकालना, लॉकर की सुविधा लेना, असफल ट्रांजैक्शन से जुड़ी शिकायत करना, जॉइंट अकाउंट या अकाउंट क्लोज करना आदि। अगर जुलाई 2025 में आप इनमें से कोई काम करना चाहते हैं, तो पहले से ये जान लेना जरूरी है कि बैंक किस दिन-किस राज्य में बंद रहेंगे।