Bank Holiday: क्या कल 7 दिसंबर को बैंकों में होगी छुट्टी? यहां चेक करें RBI की छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holiday: क्या कल शनिवार 7 दिसंबर को बैंक बंद रहेंगे? अगर आप भी कल बैंक जानें का प्लान कर रहे हैं तो पहले जान लें कि बैंक खुले होंगे या नहीं? कल दिसंबर महीने का पहला शनिवार है। पहले शनिवार के दिन बैंकों में रेगुलर कामकाज होता है। यानी, कल पूरे देश में बैंक खुले हुए हैं

अपडेटेड Dec 06, 2024 पर 4:07 PM
Story continues below Advertisement
Bank Holiday: क्या कल शनिवार 7 नवंबर को बंद रहेंगे बैंक?

Bank Holiday: क्या कल शनिवार 7 दिसंबर को बैंक बंद रहेंगे? अगर आप भी कल बैंक जानें का प्लान कर रहे हैं तो पहले जान लें कि बैंक खुले होंगे या नहीं? कल दिसंबर महीने का पहला शनिवार है। पहले शनिवार के दिन बैंकों में रेगुलर कामकाज होता है। यानी, कल पूरे देश में बैंक खुले हुए हैं। दिसंबर में कई नेशनल और लोकल त्योहारों के कारण अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से जारी छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, बैंक ग्राहक अपने राज्य की छुट्टियां चेक करने के बाद ही बैंक जाएं। इसके अलावा, सभी बैंकों में महीने के दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार को भी छुट्टी होती है।

क्या 7 दिसंबर को बैंक खुलेंगे?

हां, 7 दिसंबर 2024 को बैंक खुले रहेंगे। यह महीने का पहला शनिवार है। RBI नियमों के अनुसार, पहला, तीसरा और (कभी-कभी) पांचवां शनिवार वर्किंग डे होता है।


दिसंबर 2024 में बैंकों की छुट्टियों की पूरी

12 दिसंबर (मंगलवार)

मेघालय में पा-टोगन नेगमिन्जा संगमा दिवस पर बैंक बंद हैं।

18 दिसंबर (बुधवार)

मेघालय में यू सोसो थाम की पुण्यतिथि पर बैंक बंद हैं।

19 दिसंबर (गुरुवार)

गोवा में गोवा मुक्ति दिवस के मौके पर बैंक बंद हैं।

24 दिसंबर (गुरुवार)

मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में क्रिसमस ईव पर बैंक बंद हैं।

25 दिसंबर (बुधवार)

पूरे भारत में क्रिसमस के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।

26 दिसंबर (गुरुवार)

मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में क्रिसमस सेलिब्रेशन पर बैंक बंद रहने वाले हैं।

27 दिसंबर (शुक्रवार)

नागालैंड में क्रिसमस सेलिब्रेशन के कारण बैंक बंद रहेंगे।

30 दिसंबर (सोमवार)

मेघालय में यू कियांग नांगबह की पुण्यतिथि पर बैंक बंद रहेंगे।

31 दिसंबर (मंगलवार)

मिजोरम और सिक्किम में न्यू ईयर ईव/लोसोंग/नमसोंग के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।

ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे बैंक से जुड़े कामकाज के लिए अपने राज्य की छुट्टियों की जानकारी पहले से चेक कर लें। इसके अलावा डिजिटल बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल करके आप किसी भी समय अपने बैंक से जुड़े काम पूरे कर सकते हैं।

ज्वेलरी के बाद अब जल्द ही गोल्ड बुलियन की हॉलमार्किंग होगी जरूरी, कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 06, 2024 4:07 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।