Bank Holiday: क्या कल शनिवार 7 दिसंबर को बैंक बंद रहेंगे? अगर आप भी कल बैंक जानें का प्लान कर रहे हैं तो पहले जान लें कि बैंक खुले होंगे या नहीं? कल दिसंबर महीने का पहला शनिवार है। पहले शनिवार के दिन बैंकों में रेगुलर कामकाज होता है। यानी, कल पूरे देश में बैंक खुले हुए हैं। दिसंबर में कई नेशनल और लोकल त्योहारों के कारण अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से जारी छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, बैंक ग्राहक अपने राज्य की छुट्टियां चेक करने के बाद ही बैंक जाएं। इसके अलावा, सभी बैंकों में महीने के दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार को भी छुट्टी होती है।
क्या 7 दिसंबर को बैंक खुलेंगे?
हां, 7 दिसंबर 2024 को बैंक खुले रहेंगे। यह महीने का पहला शनिवार है। RBI नियमों के अनुसार, पहला, तीसरा और (कभी-कभी) पांचवां शनिवार वर्किंग डे होता है।
दिसंबर 2024 में बैंकों की छुट्टियों की पूरी
मेघालय में पा-टोगन नेगमिन्जा संगमा दिवस पर बैंक बंद हैं।
मेघालय में यू सोसो थाम की पुण्यतिथि पर बैंक बंद हैं।
गोवा में गोवा मुक्ति दिवस के मौके पर बैंक बंद हैं।
मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में क्रिसमस ईव पर बैंक बंद हैं।
पूरे भारत में क्रिसमस के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।
मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में क्रिसमस सेलिब्रेशन पर बैंक बंद रहने वाले हैं।
नागालैंड में क्रिसमस सेलिब्रेशन के कारण बैंक बंद रहेंगे।
मेघालय में यू कियांग नांगबह की पुण्यतिथि पर बैंक बंद रहेंगे।
मिजोरम और सिक्किम में न्यू ईयर ईव/लोसोंग/नमसोंग के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।
ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे बैंक से जुड़े कामकाज के लिए अपने राज्य की छुट्टियों की जानकारी पहले से चेक कर लें। इसके अलावा डिजिटल बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल करके आप किसी भी समय अपने बैंक से जुड़े काम पूरे कर सकते हैं।