Gold Rate: राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने की कीमतें 1,000 रुपये टूटकर 1,06,070 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गईं। बुधवार को सोना अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर 1,07,070 रुपये पर बंद हुआ था। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने में भी 1,000 रुपये की गिरावट आई और इसकी कीमत 1,05,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रही।
चांदी भी रिकॉर्ड स्तर से फिसली
सोने के साथ चांदी की चमक भी थोड़ी फीकी पड़ी। चांदी 500 रुपये गिरकर 1,25,600 रुपये प्रति किलो पर आ गई। पिछले सत्र में यह 1,26,100 रुपये प्रति किलो के सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुई थी।
विदेशी बाजारों में भी गिरावट दर्ज की गई। न्यूयॉर्क में सोना बुधवार को 3,578.80 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचा था, लेकिन गुरुवार को यह 39.61 डॉलर यानी 1.10% टूटा और 3,539.14 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। चांदी भी 0.70% गिरकर 40.93 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
कोटक सिक्योरिटीज की कायनात चैनवाला ने कहा कि हालिया उछाल के बाद निवेशकों ने मुनाफावसूली शुरू कर दी, जिससे कीमतों में गिरावट आई। उन्होंने बताया कि अमेरिकी रोज़गार रिपोर्ट और बेरोजगारी के आंकड़े आने बाकी हैं। अगर ये उम्मीद से कमजोर रहे तो अमेरिकी फेडरल रिजर्व आगे ब्याज दरें घटा सकता है, जिसका असर सोने-चांदी पर भी पड़ेगा।