Bank Holiday on 15 February 2025: 15 फरवरी तीसरे शनिवार के दिन बैंक बंद रहेंगे। देश में सभी बैंक तीसरे शनिवार को खुले रहते हैं लेकिन इस बाद बैंक बंद होंगे। ज्यादातर बैंक ग्राहकों के मन में यही सवाल है कि फरवरी महीने के तीसरे शनिवार को बैंक किस कारण बंद है। यहां आपको बता रहे हैं बैंक शनिवार को बैंक इंफाल में बंद रहेंगे। बैंक बाकी सभी राज्यों में खुले रहेंगे। चेक करें RBI की पूरी लिस्ट।
शनिवार 15 फरवरी को बंद रहेंगे बैंक
मणिपुर में लोई-नगाई-नी त्योहार के मौके पर 15 फरवरी 2025 को बैंकों में छुट्टी रहेगी। यह पर्व नागा समुदाय मनाता है। इस कारण राज्य में पब्लिक हॉलिडे का ऐलान किया गया है। इस दिन बैंक, सरकारी दफ्तर और शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे बैंक से जुड़े काम पहले ही निपटा लें। हालांकि, नेट बैंकिंग और डिजिटल सर्विस जारी रहेंगी। बैंक बंद होने से लोगों को पहले या बाद में अपना काम निपटाना होगा।
फरवरी 2025 में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट – राज्यों के मुताबिक
बैंक सभी राष्ट्रीय और लोकल त्योहार, जयंती, हर महीने के रविवार, दूसरे शनिवार और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को सभी बैंक ब्रांच खुले रहते हैं। फरवरी महीने में बैंक 14 दिन बंद रहेंगे।
RBI ने कर दिया है छुट्टियों का ऐलान -फरवरी 2025 में बैंक छुट्टियां शहर और राज्य के मुताबिक
शनिवार, 15 फरवरी: इंफाल में लोई-नगाई-नी के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।
बुधवार, 19 फरवरी: बेलापुर, मुंबई, और नागपुर में छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।
गुरुवार, 20 फरवरी: आइजोल और ईटानगर में राज्य दिवस के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।
बुधवार, 26 फरवरी: अहमदाबाद, आइजोल, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में महाशिवरात्रि के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।
बैंकों की वीकेंड वाली छुट्टियां (शनिवार और रविवार)
रविवार, 16 फरवरी: साप्ताहिक छुट्टी।
शनिवार-रविवार, 22 और 23 फरवरी: चौथा शनिवार और साप्ताहिक छुट्टी।
आरबीआई की छुट्टियों का कैलेंडर (RBI Holiday List February Month)
फरवरी में बैंक बंद रहने का कारण