Credit Cards

Bank Holiday: आज बैंक खुले हैं या बंद? जानें 19 जुलाई 2025 का अपडेट, जानें किन राज्यों में है बैंक हॉलिडे

Bank Holiday: अगर आप आज बैंक जाकर कोई जरूरी काम निपटाने की सोच रहे हैं, तो पहले यह जरूर जान लें कि आपके शहर में बैंक खुले हैं या बंद। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से सालभर की छुट्टियों की सूची पहले ही जारी की जाती है

अपडेटेड Jul 19, 2025 पर 10:42 AM
Story continues below Advertisement
Bank Holiday: क्या आज 19 जुलाई को बंद रहेंगे बैंक?

Bank Holiday: अगर आप आज बैंक जाकर कोई जरूरी काम निपटाने की सोच रहे हैं, तो पहले यह जरूर जान लें कि आपके शहर में बैंक खुले हैं या बंद। आज जुलाई महीने का तीसरा शनिवार है। तीसरे शनिवार के दिन बैंक खुल होते हैं। लेकिन आज एक राज्य में बैंक बंद है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से सालभर की छुट्टियों की सूची पहले ही जारी की जाती है, और उसी के अनुसार देश के अलग-अलग राज्यों में बैंकों की छुट्टियां तय होती हैं।

क्या 19 जुलाई 2025 को बैंक खुले हैं?

शनिवार, 19 जुलाई को देशभर में बैंक आमतौर पर खुले हैं, लेकिन त्रिपुरा राज्य में ‘केर पूजा’ के मौके पर बैंक बंद रहेंगे। यह त्रिपुरा की पारंपरिक पूजा है, जिसे राज्य में हर साल श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाता है। इस कारण से अगर आप अगरतला में हैं, तो आज बैंक की छुट्टी है, लेकिन देश के बाकी हिस्सों में बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे।


कब-कब रहते हैं बैंक बंद?

भारत में सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक दोनों महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। इसके अलावा, हर रविवार और आरबीआई के बताए दिनों पर छुट्टियों पर भी बैंक बंद रहते हैं। जुलाई 2025 में बैंक 12 जुलाई दूसरा शनिवार और 26 जुलाई चौथा शनिवार को बंद रहेंगे। साथ ही 6, 13, 20 और 27 जुलाई सभी रविवार को भी बैंक बंद रहेंगे।

बैंक के कामकाज के समय

SBI, PNB और BOI जैसे बड़े सरकारी बैंक: सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होता है।

जुलाई 2025 के राज्यवार बैंक हॉलिडे सूची

28 जुलाई (सोमवार): द्रुकपा त्शे-ज़ी

डिजिटल सर्विस रहेंगी चालू

हालांकि बैंकों की शाखाएं छुट्टी पर बंद होती हैं, लेकिन नेट बैंकिंग, एटीएम, मोबाइल ऐप और यूपीआई जैसी डिजिटल बैंकिंग सेवाएं 24x7 उपलब्ध रहती हैं। लेकिन अगर आप चेक क्लियरेंस, आरटीजीएस या एनईएफटी जैसे ऑफलाइन बैंकिंग ट्रांजैक्शन करना चाहते हैं, तो इन्हें छुट्टियों से पहले पूरा कर लेना बेहतर होगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।