Get App

Bank Holiday Today: आज शनिवार को बैंक ओपन हैं या बंद? क्या कहता है नियम, बाकी बचे जनवरी में और कितनी छुट्टियां

Bank Holiday: हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों में छुट्टी रहती है। 18 जनवरी को महीने का तीसरा शनिवार है, इसलिए आज बैंक खुले हुए हैं। बैंकों की छुट्टी के दिन भी ऑनलाइन या इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, UPI सर्विस चालू रहती है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 18, 2025 पर 3:52 PM
Bank Holiday Today: आज शनिवार को बैंक ओपन हैं या बंद? क्या कहता है नियम, बाकी बचे जनवरी में और कितनी छुट्टियां
छुट्टियों के दौरान केवल बैंकों की फिजिकल ब्रांच बंद रहती है।

शनिवार, 18 जनवरी को बैंक बंद हैं या नहीं? अगर आप भी इस सवाल का जवाब खोज रहे हैं तो जवाब है नहीं। देश में सरकारी और प्राइवेट, हर तरह के बैंक हर महीने के पहले और तीसरे शनिवार को खुले रहते हैं और सामान्य रूप से कामकाज होता है। वहीं महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों में छुट्टी रहती है। 18 जनवरी को महीने का तीसरा शनिवार है, इसलिए आज बैंक खुले हुए हैं।

याद रखें कि छुट्टियों के दौरान केवल बैंकों की फिजिकल ब्रांच बंद रहती है। ऑनलाइन या इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, UPI सर्विस चालू रहती है। इसका मतलब है कि फंड ट्रांसफर, कैशलेस खरीद बिना किसी रुकावट के कर सकते हैं।

जनवरी महीने में आगे बैंकों की कितनी छुट्टियां

जनवरी महीना आधा गुजर चुका है। अब बाकी बचे महीने में बैंकों में किस-किस दिन, किस वजह से छुट्टी रहेगी, इसकी डिटेल इस तरह है...

सब समाचार

+ और भी पढ़ें