Bank Holiday Saturday 26 July 2025: अगर आप शनिवार 26 जुलाई 2025 को बैंक जाकर कोई काम करने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले जान ले कि कल बैंक खुले होंगे या नहीं। इस दिन देशभर में बैंक बंद रहेंगे क्योंकि यह महीने का चौथा शनिवार है। ऐसे में ग्राहकों को ब्रांच से जुड़ी सर्विस नहीं मिल पाएंगी और सिर्फ ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए ही काम किया जा सकेगा।
जब बैंक बंद होते हैं, तब आप कैश जमा या निकालने, चेक क्लियरिंग, पासबुक अपडेट जैसे काम बैंक ब्रांच में नहीं कर सकते। हालांकि, डिजिटल सर्विस जैसे एटीएम, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और UPI पूरी तरह से चालू रहेंगी। इससे आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन और बिल पेमेंट जैसे जरूरी काम कर सकते हैं।
महीने का चौथा शनिवार – पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
साप्ताहिक अवकाश – सभी बैंकों में छुट्टी।
सिक्किम – द्रुक्पा छे-जी त्योहार के कारण बैंक बंद रहेंगे।
ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस रहेंगी चालू
छुट्टियों के दौरान भी नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और UPI जैसी ऑनलाइन सेवाएं 24x7 चालू रहेंगी। इससे आप पैसे ट्रांसफर करना, बिल भरना, बैलेंस चेक करना जैसे काम आसानी से कर सकते हैं। अगर आपको चेक जमा करना, ड्राफ्ट बनवाना, कैश निकालने या जमा करने जैसे काम करने हैं तो इन्हें छुट्टियों से पहले ही निपटा लें। खासकर उन राज्यों में जहां बैंक लगातार दो या अधिक दिन बंद रहने वाले हैं।