Bank Holiday Eid 2023: ईद-उल-फितर के मौके पर भारत में पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर बैंक किस दिन बंद रहेंगे, इस बात को लेकर ज्यादातर लोगों के मन में कन्फ्यूजन है। आपको बता दें कि बहुत सारे शहरों में आज 21 अप्रैल और कल 22 अप्रैल को बैंक बंद रहेंगे। कुछ शहरों में सिर्फ कल 22 अप्रैल को बैंक बंद रहने वाले हैं। 21 अप्रैल को कुछ शहरों में ईद-उल-फितर (रमजान ईद)/गरिया पूजा/जुमात-उल-विदा के कारण बैंक बंद रहेंगे। यहां देखिए पूरी लिस्ट...
इन शहरों में आज 21 अप्रैल और 22 अप्रैल को बंद रहेंगे बैंक
बेलापुर, भोपाल, चेन्नई, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल, जयपुर, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग और श्रीनगर में आज 21 अप्रैल और 22 अप्रैल दोनों दिन बैंक बंद रहेंगे। अगरतला, जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर, और तिरुवनंतपुरम सहित कुछ जगहों पर भी आज 21 अप्रैल को छुट्टी होगी। छुट्टी के लिए ग्राहक अपनी लोकल बैंक ब्रांच से भी पता कर सकते हैं।
कल पूरे देश में बंद रहेंगे बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के आधिकारिक छुट्टियों के कैलेंडर के अनुसार भारत में पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर बैंक 22 अप्रैल शनिवार को ईद-उल-फितर या रमजान ईद के लिए भी बंद रहेंगे। इस साल ईद-उल-फितर (Eid-Ul-Fitr) चौथे शनिवार को पड़ा है। चौथे शनिवार के दिन बैंक बंद होते हैं। हालांकि, बैंक चौथे शनिवार के दिन ईद-उल-फितर के कारण भी बंद रहेंगे।
ये हैं बैंक छुट्टियों की केटेगरी
राष्ट्रीय अवकाश जिसे गैजेट्ड हॉलिडे भी कहा जाता है। इसमें तीन दिन गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस और महात्मा गांधी जयंती शामिल हैं। इन दिनों बैंक और वित्तीय संस्थान बंद रहते हैं। सरकारी छुट्टियों को फिर दो केटेगरी राज्य सरकार की बैंक छुट्टी और केंद्र सरकार की बैंक छुट्टी की केटेगरी में बांटा गया है। केंद्र सरकार के बैंक अवकाश पूरे देश में मनाए जाते हैं, जबकि राज्य सरकार के बैंक अवकाश सिर्फ उसी राज्य में मनाए जाते हैं।
इन दिनों भी बंद रहते है बैंक
नेशनल हॉलिडे और सरकारी छुट्टियों के अलावा भारत में बैंक हर एक महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। हालांकि, अगर किसी महीने में 5 शनिवार होते हैं तो पांचवें शनिवार के दिन बैंकों में कामकाज होता है। पहले बैंकों में हर शनिवार के दिन आधे दिन काम किया जाता था।