Bank Holidays 2025: सितंबर 2025 की शुरुआत होते ही त्योहारों का सीजन भी शुरू हो जाएगा और इसके साथ ही बैंकों की छुट्टियां भी बढ़ जाएंगी। अगर आपके पास कोई जरूरी बैंकिंग काम पेंडिंग है तो पहले से ही अपनी योजना बना लेना बेहतर होगा, क्योंकि इस महीने देशभर में अलग-अलग राज्यों और त्योहारों की वजह से कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। इनमें से 9 दिन त्योहारों और क्षेत्रीय छुट्टियों के कारण होंगे, जबकि बाकी रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार की वीकली छुट्टियां शामिल हैं।
त्योहारों की वजह से छुट्टियां
इस महीने ओणम, ईद-ए-मिलाद, गणेश चतुर्थी, नवरात्रि और दुर्गा पूजा जैसे बड़े त्योहार पड़ रहे हैं। इसी कारण कई शहरों और राज्यों में बैंकों का कामकाज प्रभावित रहेगा।
3 सितंबर (मंगलवार): रांची में करमा पूजा की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
4 सितंबर (बुधवार): कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में फर्स्ट ओणम पर छुट्टी रहेगी।
5 सितंबर (गुरुवार): ईद-ए-मिलाद, गणेश चतुर्थी, तिरुवोनम और इंद्रजात्रा जैसे त्योहारों पर अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली, चेन्नई और हैदराबाद समेत कई बड़े शहरों में बैंक बंद होंगे।
6 सितंबर (शुक्रवार): गंगटोक, जम्मू, रायपुर और श्रीनगर में इंद्रजात्रा के कारण छुट्टी होगी।
12 सितंबर (गुरुवार): ईद-ए-मिलाद के अगले दिन जयपुर, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
22 सितंबर (सोमवार): जयपुर में नवरात्र स्थापना की छुट्टी।
23 सितंबर (मंगलवार): महाराजा हरि सिंह जी के जन्मदिन पर जयपुर में बैंक बंद रहेंगे।
29 सितंबर (सोमवार): महा सप्तमी और दुर्गा पूजा की वजह से अगरतला, गुवाहाटी, जयपुर और कोलकाता में बैंक बंद।
30 सितंबर (मंगलवार): महा अष्टमी/दुर्गा पूजा पर रांची, कोलकाता, पटना, भुवनेश्वर और अन्य शहरों में बैंक नहीं खुलेंगे।
त्योहारों के अलावा सितंबर में नियमित वीकली छुट्टियां भी रहेंगी। बैंक इन तारीखों पर पूरे देश में बंद होंगे। 7 सितंबर (रविवार), 13 सितंबर (दूसरा शनिवार), 14 सितंबर (रविवार), 21 सितंबर (रविवार), 27 सितंबर (चौथा शनिवार) और 28 सितंबर (रविवार)।
ग्राहकों को क्या करना चाहिए?
अगर आप किसी जरूरी काम के लिए बैंक शाखा जाने वाले हैं तो छुट्टियों की इस लिस्ट को देखकर ही अपनी योजना बनाएं। हालांकि, डिजिटल सर्विसेज जैसे नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, UPI और एटीएम पर कोई असर नहीं पड़ेगा। छुट्टियों में केवल चेक क्लीयरिंग और अन्य ऑफलाइन सर्विस अगले वर्किंग डे पर प्रोसेस होंगी। यानी, त्योहारों के इस मौसम में अगर आपको ब्रांच विजिट करनी है तो पहले से तैयारी कर लें, ताकि किसी तरह की परेशानी से बचा जा सके।