Get App

Bank Loan: Gen Z को क्रेडिट कार्ड और लोन देने में हिचक रहे बैंक, क्या है वजह?

क्या बैंकों की सख्ती ने Gen Z के लिए लोन लेना मुश्किल बना दिया है? पहली बार उधार लेने वालों के लोन अप्रूवल में 21% गिरावट क्यों आई? क्रेडिट कार्ड, पर्सनल और ऑटो लोन पर असर क्या हुआ? जानिए पूरी डिटेल।

Suneel Kumarअपडेटेड Mar 26, 2025 पर 5:10 PM
Bank Loan: Gen Z को क्रेडिट कार्ड और लोन देने में हिचक रहे बैंक, क्या है वजह?
बैंक अब लोन देने में पहले से ज्यादा सतर्क हो गए हैं।

Bank Loan: दिसंबर 2024 में खत्म हुई तिमाही में भारत के रिटेल लोन (Retail Credit) बाजार में बड़ी गिरावट देखी गई। बैंकों और वित्तीय संस्थानों ने पहली बार उधार लेने वालों (New-to-Credit - NTC) को लेकर ज्यादा सतर्क रवैया अपनाया, जिससे उनके लिए कर्ज पाना मुश्किल हो गया। आइए जानते हैं कि इसकी क्या वजह है और क्या बैंकों का रुख आगे चलकर बदलेगा।

Gen Z पर सबसे ज्यादा असर

बैंकों की सख्ती का सबसे ज्यादा असर Gen Z (1995 के बाद जन्मे युवा) पर पड़ा। खासकर, उन लोगों पर जो क्रेडिट कार्ड या पर्सनल लोन (Personal Loan) जैसी सुविधाएं लेना चाहते थे। ट्रांसयूनियन CIBIL की रिपोर्ट के मुताबिक, पहली बार कर्ज लेने वालों को मिलने वाला लोन काफी कम हो गया। इससे पूरे क्रेडिट बाजार पर असर पड़ा।

रिपोर्ट के अनुसार, पहली बार कर्ज लेने वालों के लिए लोन अप्रूवल में 21% की गिरावट आई। वहीं, पहले से क्रेडिट हिस्ट्री रखने वाले लोगों के लोन में केवल 2% की कमी आई। इसका मतलब है कि बैंक और वित्तीय संस्थान नए ग्राहकों को लोन देने में ज्यादा सावधानी बरत रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें