Bank Locker: अगर आप बैंक लॉकर का इस्तेमाल करते हैं, तो तुरंत अपने बैंक जाएं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंक लॉकर से जुड़े नए नियम लागू किए हैं। अगर आपने ब्रांच जाकर साइन नहीं किया, तो आपका बैंक लॉकर सील हो सकता है। RBI के नए नियमों के तहत सभी मौजूदा लॉकर धारकों को एक नया अपडेटेड रेंटल एग्रीमेंट साइन करना अनिवार्य है। अगर आपने अभी तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है, तो आपका बैंक लॉकर सील भी किया जा सकता है। यानी, अगर आपने नया लॉकर एग्रीमेंट अभी तक साइन नहीं किया है, तो इसे जल्द से जल्द निपटाएं, वरना आपका लॉकर सील हो सकता है।