Bank Nominee Rule: बैंक नॉमिनी का बदला नियम, अब कैसे होगा पैसों का बंटवारा?

राज्यसभा में बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक पारित होने के बाद बैंक खाताधारक अब चार नॉमिनी जोड़ सकते हैं। यह बदलाव अनक्लेम्ड डिपॉजिट कम करेगा और उत्तराधिकार विवादों को सुलझाने में मदद करेगा। सिमल्टेनियस और सक्सेसिव नॉमिनेशन की नई प्रक्रिया लागू की गई है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

अपडेटेड Mar 29, 2025 पर 4:05 PM
Story continues below Advertisement
पहले खाताधारक सिर्फ एक नॉमिनी जोड़ सकते हैं, जो उनकी मृत्यु के बाद बैंक अकाउंट का पैसा पाता था।

Bank Nomination Rules: अब बैंक खाताधारक एक के बजाय चार नॉमिनी जोड़ सकेंगे। इससे पैसों के उत्तराधिकार को लेकर होने वाले विवादों को कम करने में मदद मिल सकती है। यह बदलाव राज्यसभा (Rajya Sabha) में बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक (Banking Laws Amendment Bill) पारित होने के बाद आया है।

इस कदम का मकसद वित्तीय संपत्तियों के बंटवारे में ज्यादा लचीलापन देना है। साथ ही, बैंकिंग सिस्टम में अनक्लेम्ड डिपॉजिट (Unclaimed Deposits) की संख्या को कम करना है।

नॉमिनेशन नियमों में क्या बदलाव हुए?


पहले खाताधारक सिर्फ एक नॉमिनी जोड़ सकते हैं, जो उनकी मृत्यु के बाद उनके बैंक अकाउंट से पैसे पाने का हकदार होता था। अब नए नियम के तहत, चार नॉमिनी तक नामांकित किए जा सकते हैं। इससे खाताधारक को अपने मनमुताबिक पैसों को बंटवारा करने में आसानी होगी।

जैसे कि अगर कोई खाताधारक अपने पत्नी के अलावा माता-पिता और बच्चों को भी नॉमिनी बना सकता है। और यह तय कर सकता है कि उन्हें कितनी-कितनी रकम मिलेगी।

इस संशोधन में दो तरह की नॉमिनेशन विधियां जोड़ी गई हैं- सिमल्टेनियस (Simultaneous) और सक्सेसिव (Successive)। इससे खाताधारक की मृत्यु के बाद पैसों का बंटवारा ज्यादा बेहतर तरीके से किया जा सकेगा।

New MF Rules: SEBI's new MF, demat nomination rules are a job well begun, but half done

दोनों नॉमिनेशन प्रक्रिया की डिटेल

पहली नॉमिनेशन प्रक्रिया है, सिमल्टेनियस नॉमिनेशन (Simultaneous Nomination)। इसमें खाताधारक बता सकता है कि उसकी जमा रकम का नॉमिनीज के बीच बंटवारा कैसे होगा। जैसे कि किसी के खाते में ₹10 लाख हैं और तीन नॉमिनी हैं, तो वह इसे 40:30:30 अनुपात में बांट सकते हैं।

इसका मतलब है कि पहले नॉमिनी को ₹4 लाख मिलेंगे। वहीं, दूसरे और तीसरे नॉमिनी को ₹3-3 लाख मिलेंगे।

दूसरी है, सक्सेसिव नॉमिनेशन (Successive Nomination)। इसमें खाताधारक के पैसे प्राथमिकता क्रम (Priority Order) के अनुसार देने का बंदोबस्त होता है। इसका मतलब है कि पहला नॉमिनी उपलब्ध नहीं होता, तो धन दूसरे नॉमिनी को मिलेगा।

मिसाल के लिए, अगर 'मीना' प्राथमिक नॉमिनी है, लेकिन वह उपलब्ध नहीं है, तो पैसा दूसरे नॉमिनी 'सुरेश' को मिलेगा। अगर 'सुरेश' भी उपलब्ध नहीं है, तो रकम तीसरे नॉमिनी 'महेश' को हस्तांतरित कर दी जाएगी। इस प्रक्रिया का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि अगर धन प्राप्त करने से पहले किसी नॉमिनी के साथ कोई अनहोनी हो जाती है, तो पैसा ऑटोमैटिक तरीके से अगले नॉमिनी को मिल जाए।

SBI, HDFC, BOB और ICICI Bank के ग्राहक बैंक लॉकर में नहीं रख सकते ये सामान, चेक कर लें पूरी लिस्ट - bank locker product list sbi hdfc bank of baroda icici bank customers cannot keep these products in branch locker | Moneycontrol Hindi

बैंक लॉकर के लिए नए नियम

इस संशोधन में बैंक लॉकर (Bank Lockers) के लिए नॉमिनेशन नियमों को भी अपडेट किया गया है। बैंक खातों में दोनों नॉमिनेशन विधियां (Simultaneous और Successive) लागू होती हैं। लेकिन बैंक लॉकर के लिए केवल सक्सेसिव नॉमिनेशन की अनुमति होगी। मतलब कि क्रमबद्ध तरीके से पहले नॉमिनी के न होने अगला पात्र बन जाएगा।

इस बदलाव का ग्राहकों पर क्या असर होगा?

इस बदलाव से अनक्लेम्ड डिपॉजिट में कमी आने की उम्मीद है। RBI डेटा के अनुसार, यह मार्च 2023 में ₹62,225 करोड़ से बढ़कर मार्च 2024 में ₹78,213 करोड़ हो गया था।

इससे परिवारों के लिए बैंक खातों में जमा धन तक पहुंचना आसान होगा और कानूनी जटिलताओं से बचा जा सकेगा। कानूनी मुकदमेबाजी में भी कमी आने की उम्मीद है। क्योंकि इससे बैंकों के लिए नॉमिनी अधिकारों को स्पष्ट करने और विवादों को कम करने से प्रशासनिक प्रक्रिया आसान होगी।

यह भी पढ़ें : Term Deposit: कोई जोखिम नहीं, रिटर्न भी गारंटीड; जानिए टर्म डिपॉजिट के सभी फायदे

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: Mar 29, 2025 4:04 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।