Term Deposit Benefits: अगर आप चाहते हैं कि आपका पैसा सुरक्षित रहे और उस पर अच्छा ब्याज भी मिले, तो टर्म डिपॉजिट (Term Deposit) शानदार बढ़िया विकल्प हो सकता है। इसमें आपका निवेश कुछ समय के लिए लॉक रहता है और उस पर निश्चित ब्याज मिलता है। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि आपका पैसा बाजार के उतार-चढ़ाव से सुरक्षित रहता है और आपको गारंटीड रिटर्न मिलता है।
बैंकों और वित्तीय संस्थानों में टर्म डिपॉजिट के कई विकल्प मिलते हैं, जैसे फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और रिकरिंग डिपॉजिट (RD)। इसकी अवधि कुछ महीनों से लेकर 10 साल तक हो सकती है। इस दौरान आपकी राशि पर मिलने वाली ब्याज दर वही रहती है, जो खाता खोलते समय तय की गई थी।
टर्म डिपॉजिट में कितना निवेश करें?
कई बैंक सिर्फ ₹1,000 से भी टर्म डिपॉजिट की शुरुआत करने की सुविधा देते हैं। लेकिन यह पूरी तरह आपकी वित्तीय स्थिति और निवेश लक्ष्य पर निर्भर करता है कि आप कितना पैसा जमा करना चाहते हैं। डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) के तहत ₹1,00,000 तक की राशि सुरक्षित रहती है।
टर्म डिपॉजिट की खास बातें क्या हैं?
टर्म डिपॉजिट पूरी तरह सुरक्षित होता है, क्योंकि इसमें पूंजी खोने का कोई जोखिम नहीं रहता। यह पैसा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की देखरेख में रहता है। इसके कुछ अन्य फायदे भी हैं:
क्या टर्म डिपॉजिट आपके लिए सही है?
अगर आप बिना किसी जोखिम के अपने पैसे को बढ़ाना चाहते हैं और तय ब्याज दर के साथ गारंटीड रिटर्न चाहते हैं, तो टर्म डिपॉजिट आपके लिए सही विकल्प हो सकता है। खासतौर पर वरिष्ठ नागरिकों, नौकरीपेशा लोगों और ऐसे निवेशकों के लिए, जो बाजार के उतार-चढ़ाव से बचना चाहते हैं, यह एक भरोसेमंद तरीका है। हालांकि, अगर आप अधिक रिटर्न चाहते हैं, तो म्यूचुअल फंड या फिर शेयर बाजार का रुख कर सकते हैं।