Bank of Baroda New FD Scheme: देश के बड़े सरकारी बैंकों की लिस्ट में शामिल बैंक ऑफ बड़ौदा ने हाल में नई फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम लॉन्च की थी। BOB ने 7 अप्रैल को bob Square Drive Deposit Scheme के नाम से एफडी शुरू की थी। बैंक इस पर सालाना 7.15 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा था लेकिन अब बैंक ने इसी एफडी पर ब्याज घटा दिया है। ये स्कीम 444 दिनों के पीरियड की है, जो एसबीआई बैंक की अमृत वृष्टि स्कीम की तरह ही थी। एसबीआई की स्पेशल स्कीम 444 दिनों की है। ये नई दरें 5 मई 2025 से लागू हो गई हैं।