Get App

बैंक अधिकारी ने ग्राहकों की FD से उड़ाए ₹4.58 करोड़, शेयर बाजार में डुबाया सारा पैसा; जानिए कैसे खुली पोल

ICICI बैंक की एक महिला अधिकारी ने 110 खातों से ₹4.58 करोड़ की धोखाधड़ी की। उसने बुजुर्गों के FD तोड़कर पैसा शेयर बाजार में लगाया। जानिए महिला अधिकारी ने यह फर्जीवाड़ा कैसे किया और उसकी पोल कैसे खुली।

Suneel Kumarअपडेटेड Jun 08, 2025 पर 6:11 PM
बैंक अधिकारी ने ग्राहकों की FD से उड़ाए ₹4.58 करोड़, शेयर बाजार में डुबाया सारा पैसा; जानिए कैसे खुली पोल
इस फ्रॉड में कुल 110 ग्राहक खातों से ₹4.58 करोड़ की रकम निकाली गई।

ICICI Bank Fraud Case: अपने खून-पसीने की कमाई को सुरक्षित रखना का बैंक अमूमन सबसे सुरक्षित स्थान होता है। खासकर, अगर आपको पैसों की तत्काल जरूरत न हो, या लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट करना हो, जैसे कि फिक्स्ड डिपॉजिट (FD)। FD में बैंक आपके पैसों को एक निश्चित समय के लिए जमा करते हैं। फिर बदले में आपको एक निश्चित ब्याज दर पर रिटर्न मिलता है। इससे सुरक्षित निवेश में से एक माना जाता है और यही वजह है कि इसमें सीनियर सिटीजंस अपनी पूरी जिंदगी की कमाई लगा देते हैं।

लेकिन यह सुरक्षा सिर्फ छलावा भी साबित हो सकती है। खासकर, जब किसी दिग्गज बैंक का कर्मचारी आपके पैसों से अपने निवेश का बचकाना शौक पूरा करने लगे। ICICI बैंक की रिलेशनशिप मैनेजर ने ऐसे ही करोड़ों का फर्जीवाड़ा किया और उसे शेयर बाजार उड़ा दिया।

क्या है पूरा मामला?

यह मामला राजस्थान के कोटा शहर का है। ICICI बैंक की एक रिलेशनशिप मैनेजर पर आरोप है कि उसने वरिष्ठ नागरिकों के FD और लोन खातों से तीन वर्षों के दौरान करोड़ों रुपये की ठगी की।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें