Bank Strike 24 and 25 March 2025: ज्यादातर बैंक ग्राहकों के मन में यही सवाल है कि बैंक आज खुले हैं या नहीं? दरअसल बैंक यूनिननों ने 24 और 25 मार्च को बैंक हड़ताल का ऐलान किया था। कर्मचारियों की हड़ताल के दौरान बैंक ब्रांच में काम पर असर पड़ता है। हालांकि, आपको बता दें कि आज बैंकों में रेगुलर कामकाज होगा क्योंकि हड़ताल को रद्द कर दिया गया है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (UFBU) द्वारा 24-25 मार्च 2025 को प्रस्तावित बैंक हड़ताल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। बैंक एसोसिएश ने यह फैसला चीफ लेबर कमीशनिर और अन्य पक्षों के साथ चर्चा के बाद लिया।