Bank Strike: बैंकों में दो दिन स्ट्राइक रहने वाली है। पब्लिक सेक्टर के बैंकों (PSBs) में 24-25 फरवरी 2025 को दो दिन की हड़ताल हो सकती है। ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कॉन्फेडरेशन (AIBOC) ने अपनी पेंडिंग डिमांड के समर्थन में यह कदम उठाने की चेतावनी दी है। उन्होंने ऐलान किया है फरवरी में 2 दिन बैंक कर्मचारी हड़ताल करेंगे।
AIBOC ने कई मुद्दों को लेकर हड़ताल करने की चेतावनी की है। ये है प्रमुख कारण
5 दिन वर्किंग – बैंक कर्मचारी काफी लंबे समय से 5 दिन वर्किंग किये जाने की डिमांड कर रहे हैं। हड़ताल का प्रमुख कारण 5 दिन वर्किंग किया जानें की डिमांड भी है।
स्टाफ की हो भर्ती: सभी कैडर में खाली जगहों को भरने और स्टाफ की कमी दूर करने की मांग की है।
DFS निर्देशों की वापसी: परफॉर्मेंस रिव्यू और प्रोडक्टिविटी-लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) के हालिया दिशानिर्देशों को भेदभावपूर्ण और नौकरी सुरक्षा के लिए खतरा बताया।
महत्वपूर्ण नियुक्तियां: कार्यकर्ता/अधिकारी निदेशकों के खाली पद भरने की मांग।
IBA के साथ पेंडिंग मुद्दे: भारतीय बैंक संघ (IBA) के साथ लंबित मामलों का जल्द समाधान निकालने की मांग की है।
AIBOC इस महीने हड़ताल का नोटिस जारी करेगी। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो वे सख्त कदम उठाएंगे। AIBOC ने वित्तीय सेवा विभाग (DFS) पर बैंकों के ऑपरेशन में हस्तक्षेप का आरोप लगाया, जो बैंक बोर्ड की स्वायत्तता को कमजोर करता है।
हड़ताल के मद्देनजर ग्राहक अपनी जरूरी ट्रांजेक्शन जैसे चेक क्लीयरेंस, कैश निकालना या अकाउंट अपडेट, हड़ताल की तारीख से पहले कर लें। इसके अलावा नियमित बैंकिंग जरूरतों के लिए डिजिटल बैंकिंग चैनलों का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह हड़ताल बैंक ब्रांच की सर्विस को प्रभावित करती है, इसलिए ग्राहक ध्यान रखें।