Credit Cards

बैंकिंग सिस्टम में वापस पहुंचे 2,000 वाले 88 पर्सेंट नोट: RBI

रिजर्व बैंक ने बताया है कि 31 जुलाई तक 2,000 रुपये के 88 पर्सेंट नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ चुके हैं। इन नोटों की कुल वैल्यू 3.14 लाख करोड़ रुपये है। रिजर्व बैंक की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, अब तक 2,000 के जो नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस नहीं आए हैं, उनकी कुल वैल्यू 0.42 लाख करोड़ रुपये है

अपडेटेड Aug 01, 2023 पर 6:19 PM
Story continues below Advertisement
केंद्रीय बैंक ने 19 मई को 2,000 के नोट का चलन बंद करने का ऐलान किया था।

रिजर्व बैंक (RBI) ने बताया है कि 31 जुलाई तक 2,000 रुपये के 88 पर्सेंट नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ चुके हैं। इन नोटों की कुल वैल्यू 3.14 लाख करोड़ रुपये है। रिजर्व बैंक की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, अब तक 2,000 के जो नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस नहीं आए हैं, उनकी कुल वैल्यू 0.42 लाख करोड़ रुपये है।

रिजर्व बैंक ने यह भी बताया कि 2,000 के जो नोट बैंकिंग सिस्टम में आए हैं, उनमें से 87 पर्सेंट डिपॉजिट हुए हैं, जबकि बाकी 13 पर्सेंट नोटों को बाकी नोटों से बदला गया है। रिजर्व बैंक ने लोगों से 2,000 के बाकी नोटों को भी जमा करने या बदलने का अनुरोध किया है।

केंद्रीय बैंक ने 19 मई को 2,000 के नोट का चलन बंद करने का ऐलान किया था। रिजर्व बैंक ने कहा था, 'RBI की 'क्लीन नोट पॉलिसी' के तहत 2,000 रुपये के नोटों को वापस लेने का फैसला किया गया है।'


इसके बाद रिजर्व बैंक ने गवर्नर ने 24 मई को कहा था कि 2,000 रुपये के नोट को वापस लेने का फैसला इसलिए किया गया, क्योंकि इसका ज्यादा इस्तेमाल नहीं हो रहा था।' उन्होंने कहा था, 'हमने अपने सर्वे में पाया कि 2,000 के नोटों का नहीं के बराबर इस्तेमाल नहीं हो रहा था। सामान्य तौर पर इसका इस्तेमाल नहीं हो रहा था।'

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।