Get App

Axis Bank ने शुरू की इन्फिनिटी सेविंग्स अकाउंट की सर्विस, ग्राहकों को मिलेंगे कई तरह के फायदे

ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) की वेबसाइट के मुताबिक, इन्फिनिटी सेविंग्स अकाउंट एक फिक्सड फीस बेस्ड सेविंग अकाउंट होगा। जिसमें कि ग्राहक खाते से जुड़े फायदों को ऐक्सेस करने के लिए बैंक को कुछ मेंबरशिप फीस देगा। इस नए अकाउंट होल्डर्स को किसी भी तरह के एवरेज मंथली बैंलेंस को मेंटेन नहीं करना होगा।

Curated By: Abhishek Nandanअपडेटेड Aug 31, 2023 पर 7:55 PM
Axis Bank ने शुरू की इन्फिनिटी सेविंग्स अकाउंट की सर्विस, ग्राहकों को मिलेंगे कई तरह के फायदे
प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंक ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) ने अपने ग्राहकों के लिए एक काम की सर्विस को शुरू किया है

प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंक ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) ने अपने ग्राहकों के लिए एक काम की सर्विस को शुरू किया है। बैंक के ग्राहक अब सर्विस फीस या फिर मिनिमम बैलेंस की चिंता किए बिना अपना सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं। ऐक्सिस बैंक ने मेंबरशिप मॉडल बेस्ड इन्फिनिटी सेविंग्स अकाउंट नाम से एक नया सेविंग अकाउंट अपने ग्राहकों के लिए पेश किया है।

कैसे काम करेगा यह अकाउंट

ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) की वेबसाइट के मुताबिक, इन्फिनिटी सेविंग्स अकाउंट एक फिक्सड फीस बेस्ड सेविंग अकाउंट होगा। जिसमें कि ग्राहक खाते से जुड़े फायदों को ऐक्सेस करने के लिए बैंक को कुछ मेंबरशिप फीस देगा। इस नए अकाउंट होल्डर्स को किसी भी तरह के एवरेज मंथली बैंलेंस को मेंटेन नहीं करना होगा। इसके अलावा ग्राहकों को फ्री डेबिट कार्ड, चेक बुक का इस्तेमाल या फिर एक तय लिमिट से ज्यादा लेन-देन या फिर पैसे निकालने पर भी किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं देना होगा और डोमेस्टिक फीस पर भी छूट मिलेगी।

Yes Bank ने सेविंग अकाउंट के इंटरेस्ट रेट में किया बदलाव, जानें अब किस हिसाब से मिल रहा है ब्याज

क्या होगी मेंबरशिप फीस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें