Credit Cards

Bank Locker Rules: बैंक लॉकर में रखा गहना- कैश गायब होने पर कौन होगा जिम्मेदार? RBI के ये नियम जरूर जानें

Bank Locker Rules: लॉकर की सुविधा आमतौर पर सभी बैंक मुहैया कराते हैं। इसमें प्राइवेट और सरकारी बैंक दोनों शामिल हैं। लोग इसमें कैश, ज्वैलेरी जैसी तमाम चीजें रखते हैं। ऐसे में सवाल ये उठता है कि लॉकर में रखा यह सामान अगर चोरी हो जाए या कुछ हो जाए तो आखिर इसका जिम्मेदार कौन होगा? इसके लिए आइये जानते हैं आखिर RBI का नियम क्या कहता है

अपडेटेड Jul 31, 2024 पर 4:07 PM
Story continues below Advertisement
Bank Locker Rules: भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार बैंक लॉकर को सिर्फ वैध कामों के लिए ही इस्तेमाल किया जा सकता है।

भारतीय गहनों के बहुत शौकीन होते है। हर घर में सोने या चांदी के आभूषण (Gold jewellery) जरूर मिल जाएंगे। ज्‍यादातर भारतीय अपना कीमती सामान घर पर ही रखते हैं। लेकिन, अब बैंक लॉकर्स में भी गहने और अन्य कीमती सामान को रखने की सुविधा मुहैया कराते हैं। इन बेशकीमती चीजों को घर पर रखना कभी-कभी खतरा रहता है। लिहाजा लोग बैंक लॉकर में रखना सुरक्षित मानते हैं। लेकिन क्या सही में बैंक लॉकर सुरक्षित है? अगर आप भी बैंक लॉकर में सामान रखते हैं तो पहले नियम जान लें। बैंक लॉकर में रखीं चीजों की क्या बैंक गारंटी लेता है?

बहुत से लोग सोचते हैं कि वह बैंक में कुछ भी रख सकते हैं। लेकिन भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों के मुताबिक इसमें कुछ चीजों की मनाही होती है। रिजर्व बैंक के अनुसार बैंक लॉकर को सिर्फ वैध कामों के लिए ही इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें ज्वैलरी और डॉक्युमेंट्स जैसी कीमती चीजें रखी जा सकती हैं। लॉकर में आपकी ये चीजें पूरी तरह से सुरक्षित रहती हैं।

बैंक लॉकर के ये हैं नए नियम


नए नियमों के तहत बैंकों को खाली लॉकरों की लिस्ट और वेटिंग लिस्ट दिखाना बेहद जरूरी होता है। इसके अलावा बैंकों के पास लॉकर के लिए कस्टमर्स से एक बार में ज्यादा से ज्यादा तीन साल का किराया लेने का अधिकार है। खास बात ये है कि अब बैंक किसी ग्राहक को नुकसान होने की स्थिति में शर्तों का हवाला देकर मुकर नहीं सकते हैं। बल्कि ग्राहक की पूरी भरपाई करना होता है। बैंकों को यह सुनिश्चित करना है कि उनकी ओर कराए गए लॉकर एग्रीमेंट में कोई अनुचित शर्त शामिल नहीं है। जिससे ग्राहकों के नुकसान होने पर बैंक ग्राहकों से कन्नी काट ले। कई बार देखा गया है कि बैंक अपनी शर्तों का हवाला देकर ग्राहकों से किनारा कर लेते हैं।

दो चाबियों से खुलता है बैंक लॉकर

बैंक लॉकर को खोलने के लिए दो चाबियां लगती हैं। एक चाबी ग्राहक के पास होती है। दूसरी चाबी बैंक मैनेजर के पास रहती है। जब तक दोनों चाबियां नहीं लगेंगी। लॉकर नहीं खुलेगा।

बैंक लॉकर में क्या नहीं रख सकते?

सबसे पहले तो आप अपने लॉकर में कैश या करेंसी नहीं रख सकते हैं। इसके अलावा किसी भी बैंक लॉकर में हथियार, विस्फोटक, ड्रग्स जैसी चीजें भी नहीं रखी जा सकती हैं। अगर कोई सड़ने वाली चीज है तो उसे भी लॉकर में नहीं रखा जा सकता है। ऐसे कोई मैटिरियल बैंक लॉकर में नहीं रख सकते हैं, जिससे बैंक को या उसके किसी ग्राहक को खतरा हो सकता हो।

IDFC First Bank ने घटाया मिनिमम अमाउंट ड्यू, अगस्त से लागू होगी नई दर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।