IDFC First Bank अपने क्रेडिट कार्ड की शर्तों में बदलाव करने जा रहा है। बैंक ने क्रेडिट कार्ड भुगतान पर लगने वाले मिनिमम अमाउंट ड्यू (MAD) को कम करने का फैसला किया है। क्रेडिट कार्ड पर यह नया नियम 1 अगस्त 2024 से लागू हो जाएगा। इसके अलावा, IDFC फर्स्ट बैंक ने पेमेंट ड्यू डेट को स्टेटमेंट जनरेशन की तारीख से 18 दिनों से घटाकर 15 दिन करने का निर्णय लिया है। इसका मतलब है कि कार्डधारकों के पास अब भुगतान करने के लिए 3 दिन कम होंगे। यह नियम भी अगस्त 2024 स्टेटमेंट सायकल से लागू होगा।
अब कितना है मिनिमम अमाउंट ड्यू?
IDFC फर्स्ट बैंक अगस्त 2024 स्टेटमेंट सायकल से देय मूल राशि के मिनिमम अमाउंट ड्यू (MAD) को 5% से घटाकर 2% कर रहा है। इस फैसले से कार्डहोल्डर्स के लिए हर महीने भुगतान किया जाने वाला मिनिमम अमाउंट कम हो जाएगा, जिससे कुछ समय के लिए कुछ राहत मिल सकती है।
क्या होता है मिनिमम अमाउंट ड्यू?
क्रेडिट कार्ड के बिल पर दो अमाउंट लिखे होते हैं। इसमें से पहला क्रेडिट कार्ड का पूरे महीने का बिल होता है। वहीं, दूसरा मिनिमम अमाउंट ड्यू होता है। मिनिमम अमाउंट ड्यू का भुगतान कर देने पर आप पर लेट फीस नहीं लगेगी। हालांकि, आपके कुल बिल पर आपको ब्याज चुकाना पड़ता है।
इसके पहले एक्सिस बैंक ने भी इसी तरह का निर्णय लेते हुए नवंबर 2023 में अपने MAD परसेंटेज को एडजस्ट किया था। कार्डधारकों को अपने बिलिंग स्टेटमेंट को ध्यान से समझना चाहिए अपने भुगतान की योजना बनानी चाहिए।