Bank Merger: AU Small Finance Bank और Fincare SFB बन गए एक ही बैंक, जानिए ग्राहकों पर क्या होगा असर

Bank Merger: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक (Fincare Small Finance Bank) और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) के मर्जर को मंजूरी दे दी थी। 1 अप्रैल 2024 से यह लागू हो गया है। अब फिनकेयर की सभी ब्रांच एयू एसएफबी के नाम से काम कर रही है

अपडेटेड Apr 04, 2024 पर 1:06 PM
Story continues below Advertisement
Bank Merger: अक्टूबर 2023 में एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ मर्जर का ऐलान किया था।

Bank Merger: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India - RBI) ने एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) और फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक (Fincare Small Finance Bank) को मर्जर को मंजूरी दे दी है। 1 अप्रैल 2024 से विलय हो गया है। केंद्रीय बैंक ने इस बारे में 4 मार्च को आदेश जारी किया था। दरअसल, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 30 अक्टूबर, 2023 को फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ मर्जर का ऐलान किया था। बैंक को शेयरहोल्डर्स से मंजूरी मिलने के बाद आरबीआई और भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (Competition Commission of India) से भी मंजूरी मिल गई थी।

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने बताया था कि फिनकेयर के प्रमोटर्स लगभग 700 करोड़ रुपये की पूंजी इस मर्जर के बाद लगाएंगे। सौदे के तहत गैर लिस्टेड फिनकेयर के शेयरहोल्डर्स को उनके प्रत्येक 2000 शेयरों के बदले लिस्टेड एयू एसएफबी के 579 शेयर मिलेंगे।

सबसे कम समय में मिली मंजूरी


यह मर्जर भारत के विलय और अधिग्रहण (मर्जर एंड एक्विजिशन - एमएंडए) क्षेत्र में किसी विलय को सबसे तेज मिलने वाली मंजूरी में से एक है। इसमें सभी तरह की मंजूरी 4.5 महीने में मिल गई। एयू एसएफबी के पास लगभग 1 करोड़ ग्राहकों, 43,500 कर्मचारियों के संयुक्त आधार और 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 2,350 फिजिकल टचप्वाइंट के नेटवर्क के साथ एक फ्रेंचाइजी है। जिसमें 89,854 करोड़ रुपये का डिपॉजिट बेस और बैलेंस सीट का साइज 1,16,695 करोड़ रुपये है।- इस मर्जर में फिनकेयर एसएफबी के पूर्व एमडी और सीईओ राजीव यादव को एयू एसएफबी के डिप्टी सीईओ के रूप में नॉमिनेट किया गया है। वे एयू एसएफबी में फिनकेयर यूनिट के भीतर फिनकेयर एसएफबी के सभी प्रमुख एसेट बिजनेसेज की अगुवाई करेंगे।

एयू SFB की दक्षिण भारत तक होगी पहुंच

एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इस मर्जर से एयू एसएफबी को दक्षिण भारत तक पहुंच बढ़ सकती है। जिससे बैंक के डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क में विस्तार होगा। इस मर्जर के बाद अब फिनकेयर के सभी 59 लाख से अधिक ग्राहक एयू एसएफबी की सेवाओं और प्रमुख उत्पादों का फायदा उठा सकेंगे। इनमें क्रेडिट कार्ड, क्यूआर कोड, वीडियो बैंकिंग जैसी तमाम सुविधाएं शामिल हैं। इतना ही नहीं बैंक ने ग्राहकों की सभी समस्याओं को सुलझाने के लिए कॉल सेंटर भी बनाए हैं। ताकि ग्राहक बेहिचक अपने प्रश्न पूछ सकें।

RBI ने 10 बैंकों पर लगाया ₹60 लाख तक का जुर्माना, कहीं आपका बैंक तो नहीं है शामिल

Jitendra Singh

Jitendra Singh

First Published: Apr 04, 2024 1:04 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।