Bank Overdraft Facility: कई बार आप ऐसी स्थिति आ जाती है कि लोगों को अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाती है। ऐसे में अगर आपका बैंक अकाउंट खाली है तो कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। लिहाजा बहुत से लोगों पैसों की कमी की भरपाई के लिए लोन का सहारा लेते हैं। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बहुत से ऐसे बैंक होते हैं, जो अपने ग्राहकों को ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी (Bank Overdraft) की सुविधा मुहैया कराते हैं। यह एक ऐसी सुविधा है। जिसमें आपके अकाउंट में जीरो बैलेंस होने पर भी बैंक से पैसे निकाल सकते हैं।
लिहाजा जब भी आप किसी बैंक में अपना अकाउंट खुलवाएं तो उनसे एक बार यह जरूर पूछ लें कि ओवर ड्रॉफ्ट की सुविधा मुहैया कराते हैं या नहीं। जिन लोगों के पास जनधन अकाउंट है, उन्हें ओवर ड्रॉफ्ट की सविधा मिलती है। इसमें कम से 10,000 रुपये तक निकाल सकते हैं।
जानिए क्या है ओवर ड्रॉफ्ट
ओवरड्राफ्ट एक तरह का लोन होता है। यह बैंक की ओर से अपने ग्राहकों को ऑफर किया जाता है। इस लोन की खास बात यह है कि इसके लिए आपको बैंक जाकर फॉर्म भरने की जरूरत नहीं पड़ती है। ओडी की सुविधा फौरन मिल जाती है। ATM के जरिए पैसे निकाल सकते हैं। लेकिन कितने रुपये निकाल सकते हैं। यह बैंक की ओर से तय किया जाता है। यहां ये जानना भी जरूरी है कि लोन और ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी में कई बड़े फर्क है। जैसे लोन में जहां ब्याज का कैलकुलेशन महीने के आधार पर होता है तो वहीं ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी में ब्याज (Interest) का कैलकुलेशन रोजाना आधार पर किया जाता है। वहीं सबसे बड़ा अंतर ये है कि ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी पर आपको ज्यादा ब्याज चुकाना पड़ता है।
इन लोगों को मिल सकता है फायदा
अगर आपने बेसिक सेविंग्स अकाउंट को कम से कम छह महीने के लिए अच्छी तरह से ऑपरेट किया है तो आसानी से 10,000 रुपये तक का ओडी मिल सकता है। आपका अकाउंट आधार नंबर से जुड़ा होना चाहिए। जनधन अकाउंट में भी यह सुविधा मिलती है। आवेदक की उम्र 18 से 65 साल के बीच होनी चाहिए।