Canara Bank का X प्लेटफॉर्म पर सोशल मीडिया हैंडल हैक, यूजर्स से पोस्ट न डालने की अपील

ऐसी ही घटना एक्सिस बैंक के साथ भी हो चुकी है। कुछ दिन पहले X प्लेटफॉर्म पर एक्सिस बैंक के सपोर्ट हैंडल को भी हैक कर लिया गया था और क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित अनऑथराइज्ड पोस्ट किए गए थे। केनरा बैंक ने यूजर्स से बैंक के X पेज पर कुछ भी पोस्ट न करने की अपील की है। साथ ही कहा है कि जब पेज ठीक हो जाएगा और केनरा बैंक के नियंत्रण में काम करने लगेगा, तो इसके बारे में तुरंत सूचित किया जाएगा

अपडेटेड Jun 23, 2024 पर 1:53 PM
Story continues below Advertisement
हैकर ने Canara Bank के हैंडल का यूजरनेम बदलकर 'ethèr.fi' कर दिया।

22 जून को X प्लेटफॉर्म पर सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक (Canara Bank) का सोशल मीडिया हैंडल हैक हो गया। हैकर ने हैंडल का यूजरनेम बदलकर 'ethèr.fi' कर दिया। साथ ही लोकेशन की जगह पर केमैन आयलैंड शो हो रहा है। बैंक ने फेसबुक पेज पर इस बारे में नोटिफिकेशन जारी किया है। बैंक ने कहा है, 'केनरा बैंक सभी संबंधित पक्षों को सूचित करना चाहता है कि बैंक के आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट के साथ छेड़छाड़ की गई है। सभी संबंधित टीमें मामले की जांच कर रही हैं और जल्द से जल्द कैनरा बैंक के X हैंडल की एक्सेस फिर से प्राप्त करने के लिए X के साथ मिलकर काम कर रही हैं।"

CanaraBank

एक्सिस बैंक के साथ भी हुई ऐसी घटना


ऐसी ही घटना एक्सिस बैंक के साथ भी हो चुकी है। कुछ दिन पहले X प्लेटफॉर्म पर एक्सिस बैंक के सपोर्ट हैंडल को भी हैक कर लिया गया था और क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित अनऑथराइज्ड पोस्ट किए गए थे। एक्सिस बैंक ने किस हद तक सेंधमारी हुई है, इसका पता लगाने और अपने ग्राहकों और संचालन के लिए किसी भी संभावित जोखिम को कम करने के लिए मामले की जांच शुरू कर दी है।

केनरा बैंक ने यूजर्स से बैंक के X पेज पर कुछ भी पोस्ट न करने की अपील की है। साथ ही कहा है कि जब पेज ठीक हो जाएगा और केनरा बैंक के नियंत्रण में काम करने लगेगा, तो इसके बारे में तुरंत सूचित किया जाएगा।

Gen Z vs Millennials: उम्र के साथ बदलता निवेश का तरीका, जानकारी जुटाने से लेकर विकल्पों में भी काफी फर्क

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।