Cheque called in Hindi: आज के समय में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन तमाम लोग आज भी ऐसे हैं, जो चेक (Cheque) के जरिए पेमेंट करना पसंद करते हैं। वैसे भी बड़े लेन-देन के लिए आमतौर पर लोग आज भी चेक का ही उपयोग करते हैं। किसी बैंक में अपना अकाउंट खुलवाते हैं तो बैंक की तरफ से आपको एक पासबुक और एक चेकबुक दी जाती है। चेकबुक से चेक लेकर आप इसका इस्तेमाल पेमेंट के लिए कर सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर चेक को हिंदी में क्या कहते हैं। बहुत से लोगों को इसका जवाब नहीं मालूम होगा।