Delhi Air Pollution Today: दो दिनों तक मामूली सुधार के बाद दिल्ली की एयर क्वालिटी फिर खराब हो गई है। यह 'बहुत खराब' कैटेगरी में पहुंच गई है। फिलहाल जानलेवा प्रदूषण से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। एयर क्वालिटी बिगड़ जाने का एक प्रमुख पराली जलाना बताया जा रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की ओर से जारी किए गए आंकड़े के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 311 दर्ज किया गया। सीपीसीबी के अनुसार, दिल्ली सबसे प्रदूषित शहरों में चौथे स्थान पर है। जबकि रोहतक AQI 348 के साथ शीर्ष पर है।
