भारत में डिजिटल पेमेंट का दायरा तेजी से बढ़ रहा है। वहीं क्रेडिड कार्ड के इस्तेमाल में भी तेजी आई है। इसका खुलासा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की एक रिपोर्ट में हुआ है। RBI की इस रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 5 सालों में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या में दोगुना से भी ज्यादा का इजाफा हुआ है। दिसंबर 2024 में क्रेडिट कार्ड की संख्या दिसंबर 2019 के मुकाबले दोगुना से भी ज्यादा हो गई है। दिसंबर 2024 में क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल की कुल संख्या 10.80 करोड़ हो गई है। वहीं साल 2019 में यह संख्या 5.53 करोड़ थी।