भारतीय स्टेट बैंक (SBI) एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसके तहत उसके ग्राहक सिर्फ आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के लिए नामांकन कर सकते हैं। भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, जैसे कि पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना में नामांकन के लिए आधार ही काफी होगा। पहले इसके लिए आधार, बैंक पासबुक समेत कई अन्य दस्तावेजों की जरूरत होती थी। एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए यह सेवा शुरू कर दी है।